Advertisement

केरल के नौजवानों ने बनाया सबसे कम दाम का एयर प्यूरिफायर, अद्भुत पहल

केरल के दो युवाओं ने राजधानी दिल्ली के प्रदूषित हवा से लड़ने के लिए खोजी नई तरकीब. आम जनता की मदद के लिए बनाया सबसे सस्ता एयर प्यूरिफायर...

Kerala's Entreprenuer Kerala's Entreprenuer
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

ऐसे समय में जब देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से सांस लेना दूभर हो गया हो. बार-बार ऑड-इवेन लगाने के बावजूद सकारात्मक बदलाव न आ रहे हों. लोग आए दिन टीबी और अस्थमा जैसे हानिकारक बीमारियों की जद में आ रहे हों. ठीक उसी समय में केरल के दौ नौजवानों ने हवा को साफ करने का यंत्र निर्मित किया है. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह महज 2500 रुपये का है और आम जनता की पहुंच में है.

Advertisement

केरल के हैं दोनों युवा...
केरल जैसे प्रांत से ताल्लुक रखने वाले लोग इस बात को बेहतर समझ सकते हैं कि साफ हवा के क्या फायदे हो सकते हैं. गीवार्घीस थॉमस अभी सिर्फ 25 वर्ष के हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट हैं. वे ग्रेजुएट होने के बाद सिविल परीक्षा की तैयारी करने लगे और इसी दौरान उन्हें अस्थमा की शिकायत होने लगी. उन्हें डॉक्टर ने एयर प्यूरिफायर इस्तेमाल करने की सलाह दी.
वहीं उनके दोस्त अभिलाष जॉन भी 25 वर्ष के हैं और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. थॉमस ने अपनी समस्या के बारे में अपने दोस्त जॉन को बताया. वे पहले से ही एक तकनीकी स्टार्ट अप चलाने की कोशिश में लगे थे.

दोनों ने मिलकर प्यूरो मॉडल की शुरुआत की...
जॉन के इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से होने की वजह से भरपूर मदद मिली. उन्होंने पाया कि HEPA फिल्टर और पंखे की मदद से वे एयर प्यूरिफायर बना सकते हैं. उन्होंने इसे (प्यूरो) PURO मॉडल का नाम दिया. इसके इस्तेमाल का सकारात्मक असर रहा कि थॉमस ने अस्थमा की दवाईयां लेनी बंद कर दीं. उन्होंने इस पर आगे अपने दोस्तों को साथ लिया और इसे Saafair.com के नाम से लॉन्च किया.

Advertisement

आगे है पूंजी की तलाश...
बाजार में जहां एक एयर प्यूरिफायर की न्यूनतम कीमत 30,000 तक है वहीं उनके द्वारा बनाया गया प्यूरिफायर महज 2,500 रुपये का है. वे एक माह में 250 प्यूरिफायर बेच चुके हैं. थॉमस मेल टुडे से बातचीत में कहते हैं कि बढ़ती मांग के मद्देनजर वे ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो उन्हें आर्थिक मदद कर सकें. वे बड़े-बड़े ब्रांड्स द्वारा इस्तेमाल की गई तकनीकों को अपने प्यूरिफायर में इस्तेमाल कर रहे हैं और वह भी सबकी पहुंच में है.

सारी समस्याओं का समाधान...
वे सारी समस्याओं का समग्रता में समाधान देने की ओर अग्रसर हैं. वे एयर प्यूरिफायर, N 95 मास्क, हवा को साफ करने वाले पौधे, HEPA फिल्टर और कार्बन फिल्टर पर काम कर रहे हैं. वे देश में सबसे सस्ता एयर प्यूरिफायर देने का दावा कर रहे हैं. वे इस कोशिश में हैं कि लोगों को आराम से जीने लायक माहौल मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement