
आपको हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह सच है कि क्रिकेटर युवराज सिंह कॉकरोच का स्वाद चख चुके हैं, जबकि टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एक बार सांप का स्वाद लिया था.
युवराज और सानिया ने यह हैरान करने वाला खुलासा फराह खान के कुकिंग शो 'फराह की दावत' में किया. दोनों इस शो में बतौर मेहमान आए थे. जब दोनों से पूछा गया कि आपने कोई अजीबोगरीब चीज खाई है तो सानिया ने बताया कि उन्होंने बैंकॉक में एक बार सांप चखा था, जबकि युवी ने बताया कि वो कॉकरोच खा चुके हैं.
सानिया ने शो में चिकन बनाया और राजमा-चावल पसंद करने युवराज ने फराह के लिए मिर्ची का सालन पकाया. ये दोनों सितारे कई सालों से दोस्त हैं और दोनों ने शो में एक-दूसरे को चिढ़ाने का मौका नहीं छोड़ा. युवराज ने सानिया को मिर्ची कहकर पुकारा तो सानिया ने युवी को मोटू कहकर चिढ़ाया.