Advertisement

क्या प्रेग्नेंट हैं युवराज की वाइफ हेजल? चर्चाओं पर ये दिया जवाब

पिछले काफी दिनों से युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच की प्रग्नेंसी खबरों का हिस्सा बनी हुई. इस बात के जवाब में हेजल ने जो बात कही वो आपको चौंका सकती है...

हेजल कीच हसबैंड सुवराज के साथ हेजल कीच हसबैंड सुवराज के साथ
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ और एक्ट्रेस हेजल कीच को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. लेकिन हेजल ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि बेबी जब भी होगा सबको पता चल ही जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों सुवराज और हेजल की एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसके बाद कायस लगाए जा रहे थे कि हेजल प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement

इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए हेजल ने कहा है कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मुझे नहीं पता ऐसी खबरें कहां से आती हैं अभी हमने फैसला नहीं किया है. हम जब प्लान करेंगे तभी बेबी होगा लेकिन ये कब होगा पता नहीं. अगर मैं गर्भवती होती हूं तो मुझे घर पर रहना पड़ेगा लेकिन फिलहाल मुझे काम के सिलसिले में काफी ट्रैवल करना पड़ रहा है.

पढ़ें युवराज और हेजल की शादी के बारे में हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

युवराज सिंह के बारे में बात करते हुए हेजल ने कहा कि युवराज इन दिनों अपने काम में बिजी हैं. ऐसे में हम दोनों एक दूसरे को टाइम नहीं दे पा रहे हैं. हेजल के बयान के बाद तो ये साफ हो गया है कि वो फिलहाल कोई गुड न्यूज देने के मूड में नहीं हैं.

Advertisement

बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने 2015 में नवंबर में बाली में सगाई कर अपने फैन्स को वाकई एक सरप्राइज दिया था. इसके बाद युवराज और हेजल 29 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी.

जहीर-सागारिका की सगाई में अकेले आए थे युवराज, कहां रह गई थीं हेजल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement