Advertisement

Zero Box Office Collection: टिकट खिड़की पर खत्म हुआ शाहरुख खान का जादू!

Shah Rukh Khan, Katrina Kaif और Anushka Sharma स्टारर फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. तो क्या ऐसा माना जाए कि टिकट खिड़की पर शाहरुख खान का जादू खत्म हो गया है?

फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस रेस में पिछड़ती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 18 करोड़ 22 लाख रुपये बनाए. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 38 करोड़ 36 लाख रुपये हो चुकी है. पहले दिन की तुलना में फिल्म का दूसरे दिन का बिजनेस 9.53 प्रतिशत कम रहा है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को एक असफल फिल्म बताया है. तरण ने इसे सिर्फ 1.5 स्टार दिए हैं. माना यह जा रहा है कि फिल्म को मिल रही निगेटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते इसके बिजनेस डाउन हो रहा है. बता दें कि 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो एक कॉमेडी ड्रामा लव स्टोरी है. फिल्म में शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है.

उन्हें VFX और Graphics की मदद से बौने शख्स का लुक दिया गया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका हैं. अनुष्का शर्मा का किरदार एक स्पेशली एबल्ड लड़की का है और कटरीना ने बबिता कुमारी नाम की सुपरस्टार का रोल प्ले किया है. अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने हाल ही में ट्वीट करके फिल्म में अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ भी की थी.

हालांकि 200 करोड़ का बजट और शाहरुख, अनुष्का, कटरीना जैसी स्टार कास्ट भी कोई जादू नहीं चला पाई है. फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. इस फिल्म को शाहरुख खान की अब तक की सबसे यूनिक फिल्म बताया जा रहा था. डियर जिंदगी, जब हैरी मेट सेजल और रईस जैसी उनकी फिल्में पहले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी हैं और अब इस फिल्म ने भी दर्शकों को निराश किया है. तो क्या ऐसा माना जाए कि बड़े पर्दे पर शाहरुख खान का जादू खत्म हो गया है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement