Advertisement

WT16: जिंबाब्वे की जीत में चमके विलियम्स और वेलिंगटन

जिम्बाब्वे के दिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड वेलिंगटन (28 रन पर चार विकेट) की फिरकी के जादू के सामने 19.4 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई. स्कॉटलैंड की ओर से रिची बैरिंगटन (36), कप्तान प्रेस्टन मोमसेन (31) और जोश डेवी (24) ने उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

जिम्बाब्वे ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत जिम्बाब्वे ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
सूरज पांडेय
  • नागपुर,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

सीन विलियम्स के अर्धशतक के बाद वेलिंगटन मसाकाद्जा के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से जिम्बाब्वे ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 के पहले दौर के ग्रुप ‘बी’ के रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को 11 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर 10 में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

जिम्बाब्वे ने जीता लगातार दूसरा मैच
जिम्बाब्वे के दिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड वेलिंगटन (28 रन पर चार विकेट) की फिरकी के जादू के सामने 19.4 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई. स्कॉटलैंड की ओर से रिची बैरिंगटन (36), कप्तान प्रेस्टन मोमसेन (31) और जोश डेवी (24) ने उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

Advertisement

विलियम्स ने ठोंका शानदार अर्धशतक
जिम्बाब्वे की ओर से वेलिंगटन के अलावा तेंडाई चतारा और डोनाल्ड तिरिपानो ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि तिनाशे पनयंगारा और विलियम्स ने एक-एक विकेट हासिल किया. इससे पहले जिंबाब्वे ने विलियम्स (53) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने चौथे ओवर में 20 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए.

जिम्बाब्वे ने की अच्छी बॉलिंग
स्कॉटलैंड को अंतिम छह ओवर में 57 रन की दरकार थी. वेलिंगटन ने 15वें ओवर में मोमसेन को पवेलियन भेजने के बाद साफयान शरीफ (01) को भी स्टंप कराके स्कॉटलैंड को दोहरे झटके दिए. जोश डेवी ने चतारा पर दो छक्कों और एक चौके के साथ 18 रन जोड़कर टीम की उम्मीद बंधाई. हालांकि डोनाल्ड तिरिपानो ने अगले ओवर में बैरिंगटन को चतारा के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 39 गेंद की पारी में एक छक्का और एक चौका मारा. पनयंगारा ने इसके बाद डेवी को पवेलियन भेजकर स्कॉटलैंड की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी.

Advertisement

खराब शुरुआत से उबरा जिम्बाब्वे
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे जिम्बाब्वे के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (12) और वुसी सिबांडा (04) 19 रन तक ही पवेलियन लौट गए. विलियम्स ने रिचर्ड मुतुमबामी (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की. बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वाट ने मुतुमबामी को पवेलियन भेजा जबकि तेज गेंदबाज एलेस्डेयर इवान्स ने सिकंदर रजा (09) को बोल्ड करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 67 रन किया. वाट ने मैलकम वालेर (13) को अपना दूसरा शिकार बनाया.

चिगुम्बुरा ने खेली तेज पारी
विलियम्स ने जोश डेवी पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन तेज गेंदबाज साफयान शरीफ की गेंद पर इवान्स को कैच दे बैठे. एल्टन चिगुंबुरा ने 17 गेंद में एक छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया. वह पारी की अंतिम गेंद पर शरीफ का शिकार बने. स्कॉटलैंड की ओर से वाट ने 21, इवान्स ने 30 जबकि शरीफ ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement