Advertisement

दो-तीन लोग चाहते हैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लें: रवि शास्त्री

टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने महेन्द्र सिंह धोनी को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ दो-तीन लोग ही चाहते हैं कि धोनी संन्यास लें.

नेट्स पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बातें करते हुए टीम के निदेशक रवि शास्त्री नेट्स पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बातें करते हुए टीम के निदेशक रवि शास्त्री
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने महेन्द्र सिंह धोनी को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ दो-तीन लोग ही चाहते हैं कि वनडे और टी20 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लें.

रवि शास्त्री ने कहा, ‘मैंने यह बात काफी पहले कह दी थी कि धोनी भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. मेरी बात मानिए, ऐसे सिर्फ दो-तीन लोग ही होंगे जो चाहते हैं कि वह संन्यास लें.’

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया है और पिछले कई सालों से विश्व क्रिकेट में नया मुकाम हासिल किया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारत को हाल ही में जो सफलता मिली है, उसका एक प्रमुख कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली का लगातार अच्छा प्रदर्शन है. कोहली ने बांग्लादेश में हुए एशिया कप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

‘लाजवाब हैं कोहली’
रवि शास्त्री ने कहा, ‘हर तरह से उनका (कोहली का) जुनून दिखता है. आप उनकी शारीरिक भंगिमा देख सकते हैं. वह बड़े मौकों पर खेलना पसंद करते हैं. वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद आमिर के खिलाफ उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, वह विश्व स्तर की पारी थी. जब विराट मैदान पर जाते हैं तो वह बड़ा स्कोर करना चाहते हैं.’

Advertisement

शास्त्री ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि टीम सिर्फ एक खिलाड़ी से नहीं बनती. वर्ल्ड टी20 में टीम के सात-आठ खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम किसी एक पर निर्भर नहीं है. हम भारत की क्रिकेट टीम हैं. विराट काफी शानदार फॉर्म में हैं. धोनी ने निचले क्रम में अच्छी भूमिका निभाई है. युवराज ने फॉर्म में वापसी की है. शिखर धवन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है. बड़े टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी नहीं जिताता बल्कि सात-आठ खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’

‘अरुण के कारण हो रही है अच्छी गेंदबाजी’
रवि शास्त्री ने पिछले कुछ समय से हो रही भारत की अच्छी गेंदबाजी का श्रेय बॉलिंग कोच भरत अरुण को दिया. उन्होंने कहा, ‘भरत ने गेंदबाजी में सुधार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पहले हमारी गेंदबाजी में समस्या का कारण गेंदबाजों का चोटिल होना था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अश्विन चोटिल हो गए थे. शमी! वह तो वर्ल्ड कप के बाद से ही हमारे साथ नहीं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों को चोटें थीं. इसी कारण से हमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजूबत करने के लिए नए खिलाड़ियों को लाना पड़ा. मुझे खुशी है कि आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह ने मौके का फायदा उठाया. हार्दिक पांड्या ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके लिए हमें भरत को श्रेय देना होगा. उन्होंने जो खिलाड़ियों को बताया, उसका परिणाम हमारे सामने है. यह अच्छा है कि गेंदबाज इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement