Advertisement

'अनुराग कश्यप-करण जौहर का बेटा हुआ तो मेरे जैसा होगा', क्यों बोलीं जोया

जोया अख्तर ने खुद को स्वतंत्र और मेनस्ट्रीम सिनेमा का मिश्रण बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर कभी अनुराग कश्यप और करण जौहर का बच्चा होगा तो मुझे लगता है कि वो मेरे जैसा ही होगा.

अनुराग कश्यप, करण जौहर और जोया अख्तर अनुराग कश्यप, करण जौहर और जोया अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर आज के दौर में सबसे प्रभावशाली निर्देशकों में शुमार हैं. इन चारों ने साथ में तीन फिल्मों में काम किया है और चारों एक बेहद अलग कॉन्सेप्ट के साथ नेटफ्लिक्स की एक फिल्म कर रहे हैं. बॉम्बे टॉकीज, बॉम्बे टॉकीज 2 और लस्ट स्टोरीज के बाद ये सभी स्टार डायरेक्टर्स घोस्ट स्टोरीज पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में फिल्म कम्पैनियन के साथ इंटरव्यू के दौरान जोया अख्तर ने इस फिल्म के बारे में बात की थी. जोया ने घोस्ट स्टोरीज के बारे में बात करते हुए कहा था - एक राइटर/डायरेक्टर के नाते मुझे अलग-अलग फ्लेवर की फिल्मों को बनाने में खुश होती है और मैं एक भूतिया कहानी बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.

अपने आपको स्वतंत्र और मेनस्ट्रीम सिनेमा का मिश्रण मानती हैं जोया

जोया ने इसके अलावा अपने आपको स्वतंत्र और मेनस्ट्रीम सिनेमा का मिश्रण बताया था. उन्होंने कहा- अगर कभी अनुराग कश्यप और करण जौहर का बच्चा होगा तो मुझे लगता है कि वो मेरे जैसा ही होगा क्योंकि इन दोनों की ही सिनेमाई दुनिया को मेरी फिल्मों में भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय इस साल भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री है.

Advertisement

इसके अलावा निर्माता- निर्देशक करण जौहर ने कहा- मैं हमेशा से भूत की कहानियों से दूर रहा हूं और मुझे हॉरर फिल्में देखने में डर लगता है. अब एक हॉरर फिल्म का निर्देशन करना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन साथ ही काफी उत्साहित करने वाली बात भी है. ये मेरे लिए एक अनछुआ पहलू है, जिसके लिए मैं इससे बढ़िया प्लेटफार्म नहीं चुन सकता था. बता दें कि घोस्ट स्टोरीज के जरिए नेटफ्लिक्स और RSVP प्रोडक्शन तीसरी बार साथ काम करेंगे. इस फिल्म की चारों कहानियों का थीम एक दूसरे से जुड़ा होगा और अंत में चारों मिलकर समाप्त हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement