Advertisement

बड़ी स्क्रीन और लेटेस्ट एंड्रॉयड के साथ Alcatel 3V भारत में लॉन्च

नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान TCL कम्यूनिकेशन ने भारत में Alcatel 3V को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है, ऐसे में कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 31 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर के तौर पर जियो की ओर से इस स्मार्टफोन पर 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जाएगा. साथ ही जियो यूजर्स को मिंत्रा की ओर से 1,000 रुपये का वाउचर और क्लियरट्रिप की ओर से 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा.

Alcatel 3V Alcatel 3V
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान TCL कम्युनिकेशन ने भारत में Alcatel 3V को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है, ऐसे में कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 31 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर के तौर पर जियो की ओर से इस स्मार्टफोन पर 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जाएगा. साथ ही जियो यूजर्स को मिंत्रा की ओर से 1,000 रुपये का वाउचर और क्लियरट्रिप की ओर से 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा.

Advertisement

Alcatel 3V के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Alcatel 3V एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास और 18:9 रेश्यो के साथ 6-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ MediaTek MT8735A प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही यहां फ्लैश भी मौजूद है. इसी तरह फ्रंट में भी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. कैमरे के फीचर्स की बात करें तो यहां यूजर्स को बोके, EIS, PDAF, ZSL, फेस ब्यूटी, एक सोशल मोड और इंस्टैंट कोलाज जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस रिकॉग्निशन का फीचर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से Alcatel 3V में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB 2.0 और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसके रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement