Advertisement

स्टीव वॉजनिएक ने अपने हाथों से बनाया था ऐपल का पहला प्रोडक्ट Apple 1

स्टीव वॉजनिएक ने जब ये पूछा गया कि iPhone X में कई बड़े बदलाव किए गए हैं ऐसे में क्यो वो पहले दिन इसे खरीदेंगे. उन्होंने जवाब में कहा कि वो इस बार किन्हीं कारणों से iPhone X या किसी भी नए आईफोन के लिए जल्दबाजी नहीं करेंगे.

ऐपल को फाउंडर स्टीव वॉजनिएक ऐपल को फाउंडर स्टीव वॉजनिएक
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की बिक्री शुरू हो चुकी है.  लॉन्च के बाद से ही ये कहा जाने लगा कि ये स्मार्टफोन iPhone 7 और 7 Plus से ज्यादा अलग नहीं हैं. अब ऐसा ही ऐपल के को फाउंडर स्टीव वॉजनिक ने कहा है. सीएनबीसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement

स्टीव वॉजनिएक ने कहा कि वो आमतौर पर नए आईफोन लॉन्च होने के बाद उसे पहले दिन के लिए जल्दी करते हैं, लेकिन उन्हें अगले iPhone लेने की कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने सिर्फ इतना ही नहीं कहा, बल्कि इससे आगे चले गए और कहा, ‘मैं अपने iPhone 8 से खुश हूं जो मेरे लिए iPhone 7 और iPhone 6 जैसा ही है’

स्टीव वॉजनिएक ने जब ये पूछा गया कि iPhone X में कई बड़े बदलाव किए गए हैं ऐसे में क्यो वो पहले दिन इसे खरीदेंगे. उन्होंने जवाब में कहा कि वो इस बार किन्हीं कारणों से iPhone X या किसी भी नए आईफोन के लिए जल्दबाजी नहीं करेंगे, लेकिन उनकी पत्नी पहले दिन ही iPhone X लेंगी और वो इसे देख सकेंगे. उन्होंने iPhone 5C और कुछ पुराने iPhone के बारे में भी कहा कि वो काफी बेहतरीन स्मार्टफोन्स थे.

Advertisement

गौरतलब है कि स्टीव वॉजनिएक ने 1976 में खुद से Apple Computer 1 का निर्माण किया था . यह ऐपल का पहला प्रोडक्ट था, इसे तैयार करने के लिए स्टीव ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने अपनी एकलौती गाड़ी फोक्सवैगन माइक्रोबस सिर्फ कुछ डॉलर में बेच दी थी. जबकि स्टीव वॉजनिएक ने इसके लिए 500 डॉलर HP 65 कैलकुलेटर बेच दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement