Advertisement

बग फिक्स के साथ जारी हुआ iOS का नया अपडेट, नहीं होगा क्रैश

एप्पल के नए iOS 9.3 से जो यूजर्स परेशान हैं, उनके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने iOS 9.3.1 का अपडेट जारी कर दिया है जिसमें क्रैश की समस्या नहीं होगी.

एप्पल ने जारी किया iOS का नया अपडेट एप्पल ने जारी किया iOS का नया अपडेट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

हाल ही में एप्पल ने iOS का नया वर्जन 9.3 जारी किया था जिसमें काफी खामियां निकली थीं. अब कंपनी ने एक नया अपडेट iOS 9.3.1 जारी किया है जिसमें उस बग को ठीक किया गया है जो लिंक क्लिक करते ही फोन क्रैश करा देता था.

आपको बता दें कि कंपनी ने iPhone SE औ iPad Pro 9.7 के लॉन्च के साथ नया iOS का नया अपडेट भी जारी किया था. इस अपडेट में नाइट शिफ्ट फीचर के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

कंपनी ने इस बात को माना था कि 9.3 अपडेट के बाद सफारी ब्राउजर में प्रॉब्लम शुरू हुई है. इसके बाद जल्द ही एप्पल ने इसे फिक्स करते हुए अपडेट जारी किया है. हालांकि जो फीचर पहले दिए गए थे उन्हें नहीं हटाया गया है.

iOS के नए वर्जन की खास बातें:

नाइट शिफ्ट
जियोलोकेशन और क्लॉक का यूज करके आपका डिवाइस रात और दिन का अंतर पता लेगा. इससे आपके फोन का डिस्प्ले कलर टेंपरेचर कंट्रोल किया जा सकेगा ताकि आंखों पर जोर न पड़े.

नोट एप सिक्योरिटी
नोट एप को अब आप लॉक कर सकते हैं. यूजर्स iOS नोट एप में लिखी जरूरी जानकारियों को Mac OS X के साथ सिंक करते हैं. इसमें कई पर्सनल डिटेल्स होती हैं जिन्हें अब फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए लॉक किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें डेट क्रिएटेड और डेट मोडिफाइड के हिसाब से चुनकर भी अलग किया जा सकता है.

Advertisement

न्यूज एप पर्सनलाइजेशन
इन्बिल्ट न्यूज एप को पर्सनलाइज किया जा सकता है यानी पसंदीदा विषय की या नई खबरें आपको पहले दिखेंगी. इसके For You सेक्शन में इंटरेस्ट, सजेशन्स और ट्रेंडिंग टॉपिक्स जोड़े गए हैं.

वेदर और कार प्ले
इसके अलावा एप्पल हेल्थ और कार प्ले में भी कई इंप्रूवमेंट किए गए हैं. अब हेल्थ एप में वॉच इंटिग्रेशन का फीचर दिया गया है जिससे इसे वॉच के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही इसके थर्ड पार्टी एप्स के साथ ट्रैकिंग में भी सुधार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement