Advertisement

iOS 9.3 में लिंक क्लिक करने पर iPhone हो रहे हैंग, जल्द मिलेगा पैच अपडेट

iPhone के नए वर्जन के OS में लोगों को फोन हैंग होने की प्रॉब्लम हो रही है. कई यूजर्स की शि‍कायत के बाद कंपनी अब नया पैच अपडेट जारी करेगी.

iOS 9.3 में लिंक क्रैश की प्रॉब्लम iOS 9.3 में लिंक क्रैश की प्रॉब्लम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

एप्पल ने iPhone SE के साथ iOS का नए वर्जन 9.3 का अपडेट भी जारी किया है जिसमें कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में नाइट शिफ्ट और नोट्स में पासवर्ड का फीचर सबसे महत्वपूर्ण है.

लिंक क्लिक करने पर हो फोन हो रहा है हैंग
एप्पल सपोर्ट कम्यूनिटी फोरम में लगातार लोगों की कंप्लेंट आ रही हैं. इसमें कुछ यूजर्स ने कहा है कि किसी लिंक पर क्लिक करते ही फोन लॉक हो जा रहा है. पहले तो यह प्रॉब्लम सिर्फ सफारी ब्राउजर में थीं. लेकिन अब यूजर्स बता रहे हैं कि गूगल क्रोम ब्राउजर, ईमेल और सोशल मीडिया के लिंक क्लिक करने से फोन फ्रीज हो रहा है.

इसके लिए एप्पल सपोर्ट कम्यूनिटी पर कई लोगों ने इसे फिक्स करने के तरीके भी बताए हैं. किसी भी लिंक को क्लिक करने के बजाए उसे नए टैब में खोलने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सफारी ब्राउजर के सेटिंग्स से JavaScript ऑफ करने के लिए भी कहा गया है. हालांकि इससे भी ज्यादातर यूजर्स की प्रॉब्लम खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisement

जल्द मिलेगा पैच अपडेट
एप्पल ने एक बयान जारी करके बताया है कि कंपनी इस प्रॉब्लम को हल करने के लिए जल्दी ही iOS का पैच अपडेट जारी करेगी जिसके बाद लोगों को यह प्रॉब्लम नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement