Advertisement

Privacy Shade ऐप से रोका जा सकता है मोबाइल स्क्रीन पर दूसरों की ताक झांक

इसमें एक दूसरा ऑप्शन भी है जिसके जरिए स्क्रीन को और भी सिक्योर या प्राइवेट बना सकते हैं. ताकि कोई दूसरा आपके दूसरे मैसेज न पढ़ सके. जब इसका यूज खत्म हो जाए तो ऐप में जाकर इसे ऑफ किया जा सकता है.

BlackBerry Privacy Shade BlackBerry Privacy Shade
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

कई बार स्मार्टफोन में हम कोई मैसेज या पर्सनल फाइल्स अपने साथ के किसी शख्स को दिखा रहे होते हैं. इस दौरान उस फाइल मैसेज के अलावा भी स्क्रीन की दूसरी चीजें भी वो इंसान देख सकता है. यह व्यव्हारिक नहीं है कि डिस्प्ले से दूसरी चीजें अपने हाथों से छुपा लें.

ब्लैकबेरी ने एक खास ऐप डिजाइन किया है जो ठीक ऐसे ही काम करता है. यानी आप डिस्प्ले के जिस एरिया को दिखाना चाहेंगे वही दिखेगा. बाकी के दूसरे कंटेंट नहीं दिखेंगे. उदाहरण के तौर पर किसी मैसेज को आप दूसरे इंसान को दिखा रहे हैं. ऐसे में आप सिर्फ उसी मैसेज को विजिबल कर सकते हैं और दूसरे मैसेज की ब्राइटनेस कम हो जाएगी. यानी वो चाह कर भी आपके दूसरे मैसेजों को नहीं देख सकता है.

Advertisement

BlackBerry ने इस ऐप का नाम Privacy Shade रखा है जो यूजर्स के काफी काम आ सकता है . इस ऐप को यूज करना काफी सिंपल है. स्क्रीन के जिए एरिया को सेलेक्ट करेंगे वो विजिबल होगा और बाकी बची स्क्रीन इतनी डार्क हो जाएगी कि उसके कंटेंट्स दिखेंगे ही नहीं. इसमें ऑप्शन भी दिए गए हैं जिसके जरिए डार्कनेस के लेवल को कम या ज्यादा कर सकते हैं.

इसमें एक दूसरा ऑप्शन भी है जिसके जरिए स्क्रीन को और भी सिक्योर या प्राइवेट बना सकते हैं. ताकि कोई दूसरा आपके दूसरे मैसेज न पढ़ सके. जब इसका यूज खत्म हो जाए तो ऐप में जाकर इसे ऑफ किया जा सकता है.

फिलहाल इस ऐप को को ब्लैकबेरी के डिवाइस में ही डाउनलोड किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने के लिए यूजर्स APK मिरर की वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां ये उपलब्ध है और यह 1.31MB का ही है. इस ऐप के आने से उम्मीद है दूसरी कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन्स में ऐसे फीचर देंगी, क्योंकि ये फीचर काफी काम का साबित होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement