Advertisement

Jio इफेक्ट: ये है BSNL का फ्री डेटा वाला नया ऑफर

BSNL 339 रुपये में हर दिन 2GB डेटा वाले ऑफर के बाद नया ऑफर लेकर आई है, जानिए क्या है.

 ये है BSNL का फ्री डेटा वाला नया ऑफर ये है BSNL का फ्री डेटा वाला नया ऑफर
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स को 1GB मुफ्त डेटा की पेशकश की है जिनके पास BSNL का कनेक्शन है लेकिन वह उसकी डेटा सेवाओं का उपयोग नहीं करते हैं.

1 अप्रैल से पहले ही आ गया Jio का नया ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा 120GB फ्री डेटा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने डिजिटल इंडिया के प्रसार और प्रीपेड ग्राहकों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अपने स्मार्टफोन यूजर्स को विशेष मुफ्त ऑफर देने का निर्णय किया है.

Advertisement

फ्री में बन सकते हैं Jio Prime के मेंबर, जानिए ऐसे

इससे पहले कंपनी ने एक नए इंटरनेट प्लान की घोषणा की थी जिसके तहत कंपनी 339 रुपये में हर दिन 2GB डेटा दे रही है. ये जियो द्वारा दिए डेटा ऑफर से ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement