Advertisement

बीएसनएल की स्कीम, यूजर्स शेयर कर सकते हैं एक प्लान

बीएसएनल के एक 3जी प्लान के तहत आप इंटरनेट कनेक्शन ले कर चार यूजर्स को बांट सकते हैं और इससे बिल भी बेहद कम आएगा...

BSNL BSNL
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

भारतीय टेलीकॉम कंपनी बीएसनएल ने एक खास 3G ऑफर की शुरुआत की है. इसके तहत सिर्फ एक यूजर इंटरनेट कनेक्शन लेकर अपने साथ चार और यूजर्स को डेटा बांट सकता है.

यानी अगर आपने बीएसनएल का यह 3जी पैक एक्टिव कराया तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के चार नंबर पर भी इसी प्लान को एक्टिवेट करा सकते हैं. उन्हें अलग से इंटरनेट प्लान लेने की जरुरत नहीं होगी. हां, इसके लिए सभी के BSNL के कनेक्शन होने जरूरी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि यह डिजिटल इंडिया के तहत शुरू की गई एक स्कीम है. इसके जरिए भारत सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराने की तैयारी में है.  अगर यह स्कीम सही तरह चलती है तो फैमिली के सभी लोगों को अलग-अलग इंटरनेट पैक नहीं लेना होगा. बल्क‍ि कम कीमत पर ज्यादा GB डाटा यूज करने को मिलेगा.

ऐसे पाएं यह ऑफर

  • इस ऑफर को सब्सक्राइब कराने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी.
  • कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सेफ केयर पोर्टल पर क्लिक करना होगा
  • यहां आपको मोबाइल नंबर समेत अपनी डिटेल्स भरनी होगी.
  • इसके बाद यहां उन चार बीएसएनएल कस्टमर्स के मोबाइल नंबर ऐड करने होंगे जिनके साथ आप कनेक्शन शेयर करना चाहते हैं.
  • एक्टिवेट होने के बाद सभी यूजर्स 3G इंटरनेट यूज कर सकेंगे.
  • अगर आपने रजिस्टर किया है तो बिल आपको भरना होगा.या जिसने भी रजिस्टर कराया है, बिल उसी के नाम पर आएगा.
  • इस प्लान के तहत सभी यूजर्स 50 रुपये दे कर 20GB डेटा यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement