Advertisement

एयरटेल के बाद अब BSNL के फ्री डेटा ऑफर्स की अफवाह फैल रही है, लेकिन ये है सच्चाई

यहां यह http://bsnI.co/express लिंक दिया गया है जिसे देखकर आपको लगेगा कि यह तो असली है. लेकिन इस URL में एल की जगह आई लिखा हुआ है जिसमें फर्क नहीं दिखता.

बीएसएल ऑफर से जुड़ा स्पैम वायरल बीएसएल ऑफर से जुड़ा स्पैम वायरल
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

एयरटेल के बाद अब व्हाट्सऐप पर बीएसएनएल के एक साल तक अनलिमिटेड 4G डेटा मिलने वाला मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी है, और लोगों से कहा जा रहा है कि इस पर क्लिक करके आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन आप सावधान रहें और इस पर ध्यान न दें, क्योंकि बीएसएनल के तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर नहीं दिया है. यह मैसेज पूरी तरह से फ्रॉड है और यह आपसे आपकी संवेदनशील जानकारियां चुराई जा सकती है.

Advertisement

हालांकि इतना जरूर है कि रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए बीएसएनल जल्द ही 148 रुपये वाला प्लान लॉन्च करेगी. इसमें महीने भर तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगी और 300MB डेटा मिलेगा.

बहरहाल हम इस स्पैम मैसेज पर आते हैं जिसमें लिखा है, 'BSNL 4G ExPress SIM लॉन्च हो गया है और इसमें एक साल के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉल मिलेगा. मैसेज भी फ्री होंगे और इंटरनेट की स्पीड 10Mbps तक होगी और फ्री सिम मिलेगा. यह ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड है और इस ऑफर के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें'

यहां यह http://bsnI.co/express लिंक दिया गया है जिसे देखकर आपको लगेगा कि यह तो असली है. लेकिन इस URL में एल की जगह आई लिखा हुआ है जिसमें फर्क नहीं दिखता. इसे क्लिक करने पर किसी फर्जी वेबसाइट पर आपको ले जाया जाएगा जहां आपको अपनी लोकेशन, नाम और दूसरी जानकारियां दर्ज करने को कहा जा सकता है. आपको बता दें कि ऐसे मैसेज को रिपोर्ट करें और इस पर क्लिक न करें.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल में ऐसा ही स्पैम मैसेज एयरटेल के ऑफर के लिए वायरल हो रहा है . इसमें भी एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाएगा, जिसपर क्लिक करते ही मुमकिन है आप हैकर्स का निशाना बन जाएं. क्योंकि ऐसे में आपके स्मार्टफोन में मैलयवेयर इंस्टॉल हो जाता हैं और आपके स्मार्टफोन के डेटा रीमोटली हैकर्स को देते हैं.

चूंकि रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद दूसरी कंपनियां भी अपने प्लान सस्ते कर रही हैं. ऐसी स्थिति में स्पैमर्स और हैकर्स इसका फायदा उठाते हुए उन लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं जिन्हें इन सब के बारे में कम जानकारी है. इसलिए आजकल ऐसे स्पैम मैसेज ज्यादा फैल रहे हैं जिसमें टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर्स के बारे में गलत जानकारियां दी जाती हैं.

आपको जरूरत है काउंटर चेक करने की. जब भी ऐसा मैसेज देखें आप उस टेलीकॉम कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें. या आप उस कंपनी को कॉल करके ऑफर के बारे में जान सकते हैं. ऐसे मैसेज पर भरोसा करना यानी अपनी ही सुरक्षा में सेंध लागाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement