Advertisement

लॉन्च हुआ Coolpad Max, एक डिवाइस में दो स्मार्टफोन के फीचर्स

चीन की कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना फ्लैगशिप Coolpad Max लॉन्च किया है. यह दूसरे स्मार्टफोन्स से काफी अलग है और आप इसमें दो व्हाट्सएप अकाउंट्स चला सकते हैं.

Coolpad Max Coolpad Max
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

कूलपैड ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Coolpad Max लॉन्च किया है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है और यह सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिलेगा. इसकी बिक्री 30 मई से दिन के 12 बजे से शुरू होगी और इसे आप रोज गोल्ड और रॉयल गोल्ड कलर वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं.

यूज कर सकेंगे दो व्हाट्सएप अकाउंट
इस डिवाइस में आपको दो स्मार्टफोन का एक्सपीरिएंस मिलेगा. यानी आप इसमें दो व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के अकाउंट्स यूज कर सकते हैं. इसमें एक प्राइवेट स्पेस भी होगा जो ज्यादा सिक्योर होगा उसमें मैलवेयर भी नहीं होंगे.

Advertisement

होम और प्राइवेट स्पेस
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया डुअल सिस्टम है. कंपनी के मुताबिक इसमें एक एक्सटर्नल ओपन सिस्टम दिया गया है जिसमें वो तमाम फीचर्स हैं जो एक आम स्मार्टफोन में होते हैं. इसके अलावा इसमें एक इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम है जो यूजर के फोन कॉल और टेक्स्ट को एन्क्रिप्ट करता है. कूलपैड मैक्स के सिक्योर इंटरल सिस्टम के जरिए पूरी तरह सिक्योर एप्स डाउनलोड कर सकते हैं.

इसमें एक आइकन है जिसके जरिए आप सीधे किसी एक एप से दूसरे एप में जा सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. इसमें दो सिम लगा कर एक साथ यूज कर सकते हैं और यह 4G LTE सपोर्ट करता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,800mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए दूसरे हाई एंड स्मार्टफोन जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement