Advertisement

सॉफ्टवेयर अपडेट न मिलने की वजह से स्मार्टफोन पर रहता है मैलवेयर का खतरा

सैमसंग पर अपने पुराने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड अपडेट ना देने के लिए मुकदमा दायर किया गया है. नीदरलैंड्स की कंज्यूमर संरक्षक एजेंसी ने कंपनी पर अपडेट न देने का इल्जाम लगाया है.

सैमंग पर पुराने स्मार्टफोन में अपडेट ना देने का आरोप सैमंग पर पुराने स्मार्टफोन में अपडेट ना देने का आरोप
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

दुनिया का मशहूर मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग पर डच कंज्यूमर एसोसिएशन ने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड अपडेट ना देने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

खबरों के मुताबिक डच मार्केट के लगभग 82 फीसदी सैमसंग स्मार्टफोन में दो साल से नए एंड्रॉयड का अपडेट नहीं दिया गया है. नया अपडेट न मिलने की वजह से इन स्मार्टफोन्स पर मैलवेयर अटैक का खतरा बना रहता है, और कई बार जरूरी एप भी इंस्टॉल नहीं होते.

Advertisement

सैमसंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली नीदरलैंड्स की एजेंसी कॉन्जूमेंट बॉन्ड के डायरेक्टर बार्ट कोम्बी ने कहा कि एंड्रॉयड बेस्ड सैमसंग डिवाइस खरीदने पर इसके अपडेट के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जाती. लोगों को यह भी नहीं बताया जाता है कि डिवाइस में कब तक अपडेट मिलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी एजेंसी यह भी जानना चाहती की किस डिवाइस में कब तक अपडेट मिलेंगे.

भारत में भी पुराने सैमंग स्मार्टफोन में नहीं मिलते एंड्रॉयड अपडेट
भारत की भी स्थिति इससे अलग नहीं है, यहां भी ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स को एंड्रॉयड का नया वर्जन नहीं मिलता. इससे उन्हें निराशा तो होती ही है साथ ही उनके स्मार्टफोन पर खतरा भी मंडराता है.

पिछले साल दुनिया भर के 1 बिलियन एंड्रॉयड डिवाइस में स्टेजफ्राइट बग पाया गया था. इसके बाद सैमसंग को अपने सभी स्मार्टफोन में ना चाह कर भी सिक्योरिटी अपडेट देना पड़ा था. मुकदमा करने वाली एजेंसी ने सैमसंग पर यह भी आरोप लगाया है कि वो क्रिटिकल सिक्योरिटी अपडेट देने में ट्रांस्पैरेंसी नहीं बरतता है.

Advertisement

कंपनी की ये  है दलील
इस मुकदमे के बाद सैमसंग ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट पर काम कर रही है.

इस बयान में कहा गया है 'हमने हाल के कुछ महीनों में अपने स्मार्टफोन यूजर्स को सिक्योरिटी समस्याओं के बारे में जानकारी दी है. डेटा सिक्योरिटी हमारी पहली प्राथमिकता है, और हम इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हमारे द्वारा बेचे गए डिवाइस सुरक्षित रहें'

हालांकि इस जवाब में भी कंपनी की तरफ स्मार्टफोन में एंड्रॉयड अपडेट के बारे में कुछ साफ नहीं कहा गया है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मुकदमे के बाद सैमसंग दुनिया भर में अपने बेचे जाने वाले एंड्रॉयड डिवाइस के साथ यह भी जानकारी देगी कि उसमें कबतक अपडेट मिलते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement