Advertisement

फ्लिपकार्ट सेल: Google का फोन 50 की जगह 35 हजार में मिलेगा

पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी थी कि कंपनी 13 मई से 16 मई तक बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन करने जा रही है. इस चार दिवसीय सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, टैबलेट, लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स पर डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स दिए जाएंगे. इस बीच फ्लिपकार्ट ने कुछ डिस्काउंट और ऑफर की जानकारियां साझा की हैं. इन घोषणाओं में सबसे महत्वपूर्ण Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL की कीमतें हैं.

Pixel 2 Pixel 2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी थी कि कंपनी 13 मई से 16 मई तक बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन करने जा रही है. इस चार दिवसीय सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, टैबलेट, लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स पर डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स दिए जाएंगे. इस बीच फ्लिपकार्ट ने कुछ डिस्काउंट और ऑफर की जानकारियां साझा की हैं. इन घोषणाओं में सबसे महत्वपूर्ण Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL की कीमतें हैं.

Advertisement

डिस्काउंट्स के अलावा ई-कॉमर्स कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी भी की है. HDFC बैंक की ओर से ग्राहकों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. Pixel 2  की बात करें तो इसकी बाजार में कीमत फिलहाल 50,000 रुपये के करीब है. इसे सेल के दौरान 34,999 रुपये में सेल किया जाएगा. वहीं, सैमसंग के Samsung Galaxy On Nxt को 17,900 रुपये की जगह 10,900 रुपये में सेल किया जाएगा.

इसी तरह गेमिंग लैपटॉप्स पर 37,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा और हेडफोन्स पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल के दौरान Google क्रोमकास्ट और iPad Pro 64GB की कीमतों में भारी कटौती की जाएगी. साथ ही पावर बैंक 499 रुपये तक कम कीमत में उपलब्ध होंगे. बिग शॉपिंग डेज सेल के दौरान रवायती तौर पर कुछ स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग भी की जाएगी.

Advertisement

वियरेबल सेगमेंट की बात करें तो ऐपल Watch Series 3, Misfit Vapor, और Mi Band 2 की घटी हुई कीमतें देखने को मिलेंगी. Xbox और PS4 भी सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सारे प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट EMI, बायबैक गारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement