Advertisement

Flipkart के Capture+ की बिक्री कल से शुरू, ये होंगे ऑफर्स

Billion Capture+ फ्लिपकार्ट के ब्रांड बिलियन का पहला स्मार्टफोन है. बुधवार को 12am IST से ये सेल मौजूद रहेगा और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसमें ढेर सारे ऑफर्स भी दिए जाएंगे. Capture+ स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. 3GB रैम 32GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.

Capture+ Capture+
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

Billion Capture+ फ्लिपकार्ट के ब्रांड बिलियन का पहला स्मार्टफोन है. बुधवार को 12am IST से ये सेल मौजूद रहेगा और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसमें ढेर सारे ऑफर्स भी दिए जाएंगे. Capture+ स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. 3GB रैम 32GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.

Advertisement

Billion Capture+ खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदी करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी साथ ही 12,999 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा  Lenovo K5 Note, Honor 6X और Redmi Note 3 पर 1000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा. ग्राहकों को बिलियन रेंज के प्रोडक्ट्स पर 20 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी. साथ ही फ्लिपकार्ट स्मार्टबाय प्रोडक्ट्स पर 60 प्रतिशत के डिस्काउंटा का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा.

Capture+ खरीदने वाले ग्राहकों को आइडिया की तरफ से 60GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाएगा और SonyLIV प्रिमियम का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी. इसके अलावा 249 का 10 राइड ओला शेयर पास भी ग्राहकों के हिस्से में आएगा.

फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन मिस्टीक ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड वैरिएंट में उपलब्ध होगा. Capture+ में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5D ड्रैगन ग्लास लगाया गया है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 128GB तक की जा सकती है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप है. यानी पीछे 13 मेगापिक्सल दो कैमरे हैं, मोनोक्रोम और RGB. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगट पर चलता है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि इसमें एंड्रॉयड ओरियो का भी सपोर्ट दिया जाएगा.

फ्लिपकार्ट के इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन का बैकअप देगा. खास बात ये है कि इसमें क्विक चार्ज दिया गया है जिसकी वजह से इसे 15 मिनट चार्ज करके 7 घंटे तक चला सकते हैं.

इस सेग्मेंट में बाजार में दूसरे स्मार्टफोन है जिसमे डुअल कैमरा दिया गया है. Honor, Xiaomi और Motorola के स्मार्टपोन्स से इसे कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement