Advertisement

सैमसंग मोबाइल सेल, Galaxy S7, S8 जैसे स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

इस स्मार्टफोन पर कुछ और ऑफर्स हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप इसे खरीदते समय 149 रुपये ज्यादा देंगे तो कंपनी इस पर बाइबैक गारंटी भी देगी.

Galaxy S7 Galaxy S7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तीन दिनों का सैमसंग मोबाइल फेस्ट चल रहा है जिसका आज आखिरी दिन है. सेल के दौरान सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. इसमें सबसे बेहतर डील आपके लिए Galaxy S7 की हो सकती है जिसे आप सिर्फ 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन सैमसंग का पिछले साल का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और यह शानदार है.

Advertisement

वेबसाइट पर Galaxy S7 की कीमत 46,000 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत यहां 29,990 रुपये में मिल रहा है. यानी आपको इस पर 16,010 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा अगर एक्स्चेंज ऑफर के तहत इसे 24,990 रुपये में भी खरीद सकते हैं.  जैसा हमने हेडिंग में बताया है कि Galaxy S7 को आप 18,100 रुपये में ही ले सकेंगे. इसे पढ़ते रहे आगे खुद समझ जाएंगे.

इस स्मार्टफोन पर कुछ और ऑफर्स हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप इसे खरीदते समय 149 रुपये ज्यादा देंगे तो कंपनी इस पर बाइबैक गारंटी भी देगी. यानी इस फोन का बाद में अगर आप फ्लिपकार्ट पर एक्स्चेंज करके कोई दूसरा  स्मार्टफोन खरीदेंगे तो आपको 12,000 रुपये से 15,000 रुपये तक मिलेगा. 6-8 महीने में एक्स्चेंज कराने पर आपको 15,000 बाइबैक वैल्यू मिलेगा, जबकि 9 से 12 महीने में एक्स्चेंज करने पर 12,000 रुपये का बाइबैक वैल्यू मिलेगा.

Advertisement

यानी आपने इस स्मार्टफोन को 29,990 रुपये में खरीदा और 1 साल तक यूज किया. अब आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपको Galaxy S7 खराब नहीं हुआ है तो आप फ्लिपकार्ट पर इसे एक्स्चेंज करके नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. एक्स्जेंज करने पर नए स्मार्टफोन की कीमत में से 12,000 रुपये कम हो जाएंगे. 29,990 रुपये में से आप 12,000 रुपये घटा दें तो आपको Galaxy S7 सिर्फ 17,990 रुपये का हुआ. इसमें आप बाइबैक के लिए दिया जाने वाला 149 रुपये को ऐड कर दें तो यह 18,139 रुपये का होगा.

अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहें तो नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन है यानी EMI पर खरीदने से भी जितनी कीमत है उससे ज्यादा पैसा नहीं लगेगा. 18 महीने तक की इंस्टॉलमेंट पर भी ले सकते हैं.

Galaxy S7 के अलावा फ्लिपकार्ट की इस सेल में सैमसंग के दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी इसी तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं.

Galaxy On Max, On Nxt और Galaxy On5 पर भी छूट मिल रही है. इतना ही नहीं इस सेल के दौरान Galaxy On7, Galaxy J7-6 और कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप S8, S8 Plus पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement