Advertisement

Flipkart सेल में मिल रही है स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर छूट

iPhone 7 और iPhone 7 Plus भी यहां डिस्काउंट किए गए कीमत पर उपलब्ध है. इन स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

iPhone iPhone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर समर शॉपिंग डेज सेल की शुरुआत हो गई है. हाल ही में कंपनी ने बिग 10 सेल खत्म हुई है. नए सेल की शुरुआत 29 मई से हुई है और यह 31 मई तक चलेगी. इस दौरान कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, ऐक्सेसरीज, स्मार्टफोन और होम अप्लाइंस पर छूट मिल रही है.

Samsung Galaxy J5, Galaxy J3 Pro और Lenovo K5 Note जैसे स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है. इसके अलावा iPhone 7 और iPhone 7 Plus भी यहां डिस्काउंट किए गए कीमत पर उपलब्ध है. इन स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट के मुताबिक टीवी एसी और होम अप्लाइंस पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंटो दिया जा रहा है.

Advertisement

Huawei P9 की कीमत पर 10,000 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट दी जा रही है. Honor 8 पर 5,000 रुपये की छू़ट मिल रही है

iPhone 6S Plus के 32GB वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर इस सेल में 39,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा इस डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी है यानी पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके 17,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. Moto G5 Plus यहां 16,999 रुपये में मिल रहा है और दिलचस्प यह है कि फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत इसे 16,000 रुपये छूट के साथ भी खरीदा जा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको अपने पुराने स्मार्टफोन की वैल्यू जाननी होगी.

Lenovo K5 Note पर 2,000 रुपये, Samsung On Nxt पर 3,0000 रुपये, Samsung J3 Pro पर 7,990 रुपये और Micromax Evok note पर 500 रुपये की छूट मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement