Advertisement

जानिए कैसा होगा Jio का सबसे सस्ता 4G फोन

Jio के सबसे सस्ते 4G फोन की अब तक सिर्फ तस्वीर लीक हुई थी, अब जानिए इसके फीचर्स...

इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीर इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीर
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

पहले ये खबर आई थी कि Jio अपना सबसे कम कीमत वाला 4G फोन लेकर आएगा. उसके बाद इंटरनेट पर उस फोन की तस्वीर हुई थी. अब हम आपको बताने जा रहें है कि आखिर ये फोन होगा कैसा और इसके फीचर्स क्या-क्या होंगे.

फोन दिखने में बिल्कुल फीचर फोन जैसा ही है पर कई सारे बटन इसमें नए ऐड किए गए हैं. फोन में एक My Jio नाम का बटन होगा ये माई जियो ऐप का एक्सेस देगा. जिससे बिल देखा जा सकेगा. इंटरनेट डेटा, कॉलिंग, SMS इन सब की जानकारी भी ली जा सकेगी.

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

इसमें एक बटन होगा जो Jio Tv के नाम से होगा. इससे यूजर लाइव TV देख पाएंगे, साथ ही ये भी पता चला है कि चैनल्स की संख्या 350 से भी अधिक हो सकती है. फोन में jio Cinema का भी बटन होगा जो एक तरह से वीडियो लाइब्रेरी का एक्सेस देगा. जिसमें लैटेस्ट म्यूजिक वीडियो, मूवी ट्रेलर, टी वी शो सब कुछ देखा जा सकेगा. यूजर चाहें तो अपनी पसंद की मूवी यहां से खरीद भी सकते हैं.

अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

जियो के 4G फोन में एक Jio Music का भी बटन होगा जिससे ऑनलाइन गाने सुने और डाउनलोड किए जा सकते हैं. जियो के कुल 12 ऐप्स में से फोन में केवल 4 ऐप्स के शार्टकट के लिए बटन दिए गए हैं. ऐसे में बाकी ऐप्स फोन में होंगे या नहीं ये अभी सस्पेंस है.

Advertisement

इस फोन को कैसलेश ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है पर फोन में Jio Money का कोई शार्टकट नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement