Advertisement

31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकता है Nokia 7, कंपनी ने भेजे मीडिया इन्वाइट

चीन में  कंपनी ने पिछले हफ्ते Nokia 7 लॉन्च किया है और भारत नोकिया के लिए बड़ा बाजार है. नोकिया नोस्टैल्जिया फैक्टर भारत में ज्यादा है और यहां कंपनी के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री जम कर हुई है.

Nokia 7 Nokia 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में  बजट स्मार्टफोन Nokia 7 लॉन्च किया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके भारत लॉन्च का ऐलान नहीं किया है. लेकिन यह मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में 31 ऑक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किया हैं जिसमें 31 ऑक्टूबर के इवेंट के बारे जिक्र है.

Advertisement

चीन में  कंपनी ने पिछले हफ्ते Nokia 7 लॉन्च किया है और भारत नोकिया के लिए बड़ा बाजार है . नोकिया नोस्टैल्जिया फैक्टर भारत में ज्यादा है और यहां कंपनी के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री जम कर हुई है. हाल ही में हमने एचएडी ग्लोबल के इंडिय हेड अजय मेहता से बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि भारतीय कस्टमर्स  नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन को काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी बिक्री भी काफी हो रही है.

चूंकि Nokia 7 एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है, इसलिए उम्मीद है इसे 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Nokia 8 में दिया जाने वाला बोथीज फीचर भी है जिसके तहत फ्रंट और रियर कैमरा एक साथ कामर करता है और दोनों तरफ के फोटोज और वीडियोज रिकॉर्ड हो सकते हैं.

Advertisement

Nokia 7 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है. हालांकि इसे दो मेमोरी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. एक में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.  माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फिलहाल Nokia 7 को चीनी बाजार में पेश किया गया है. यहां इसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 25,538 रुपये) है, जबकि 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 26,502 रुपये) है.

फिलहाल भारत में नोकिया के तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं - Nokia 8, Nokia 6 और Nokia 5. इसके अलावा कंपनी का सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310 का नया वर्जन भी भारत में मिल रहा है. हाल ही में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 3310 का 3G वैरिएंट लॉन्च किया था, लेकिन इसे सिर्फ चुनिंदा मार्केट के लिए ही पेश किया गया और फिलहाल यह भारत नहीं आया है.

Advertisement

चीनी बाजार में Nokia 7 के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 25,538 रुपये) है, जबकि 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 26,502 रुपये) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement