Advertisement

Nokia 9 में होगा 5 रियर कैमरा और पंचहोल डिस्प्ले

Nokia 9 - HMD ग्लोबल का अगला स्मार्टफोन अगले साल की शुरुआत के साथ ही लॉन्च हो सकता है. इसकी कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. सबसे खास इसमें पांच कैमरा हो सकता है.

Nokia 9 कथित लीक्ड Nokia 9 कथित लीक्ड
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक इस फोन के रियर में दो या चार नहीं बल्कि पांच कैमरे होंगे. अब तक मार्केट में 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन आ चुका है और अब बारी है पेंट लेंस की.

इस स्मार्टफोन की कथित तस्वीर लीक हुई है जिसके रियर पैनल पर 5 कैमरा देखा जा सकता है. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर लीक हुई है जिसमें फोन का बैक और साइड देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन Zeiss लेंस होगा और रियर पैनल के टॉप लेफ्ट साइज में एलईडी फ्लैश लाइट होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि Nokia 9 PureView इसी साल सितंबर में लॉन्च होने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसकी वजह शायद प्रोडक्शन है. अब उम्मीद है कि 2019 की शुरुआत में ही इसे लॉन्च किया जाए. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें अब कंपनी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 दे सकती है.

इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है और शायद यह 6 इंच की होगी. कंपनी इसमें 6GB रैम और 4,000mAh की बैटरी दे सकती है और यह Android Pie के साथ आएगा. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Google Android One प्रोजेक्ट पर चलेगा यानी इसमें एंड्रॉयड वन ओएस दिया जाएगा.

Nokia 9 के टॉप और बॉटम में पतले बेजल होंगे और इसमें नॉच न दे कर कंपनी डिस्प्ले होल दे सकती है जहां सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इसमें दिए गए पांच कैमरे का मेगापिक्सल क्या होगा और और इसकी बॉडी ग्लास की होगी या मेटल फिलहाल ये साफ नहीं है. लेकिन इसके बारे में और भी जानकारियां जल्द आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement