Advertisement

HTC ने भारत में लॉन्च किया Desire 10 Lifestyle, कीमत 15,990 रुपये

HTC ने भारत में बूम साउंड स्टीरियो स्पीकर्स और 3GB रैम के साथ Desire 10 Lifestyle लॉन्च किया है. जानिए इसमें क्या है खास..

HTC 10 Lifestyle HTC 10 Lifestyle
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

ताइवान की स्मार्टफोन मेकर एचटीसी ने भारत में मिड रेंज स्मार्टफोन Desire 10 Lifestyle लॉन्च किया है. इसकी कीमत 15,990 रुपये है. इसे हाल ही में Desire 10 Pro के साथ पेश किया था. 30 सितंबर से इसे अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है.

HTC 10 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसकी कीमत इससे दुगनी है, लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन में एक चीज समान है और वो है इसका लुक. यानी देखने में यह कमोबेश HTC 10 जैसा ही लगता है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की बॉडी प्लास्टिक की है जिसे खूबसूरत बनाने के लिए गोल्डेन ट्रिम दिया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है. इसका कैमरा मॉड्यूल भी दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले अलग है. यह दो कलर ऑप्शन स्टोन ब्लैक और पोलर व्हाइट में उपलब्ध होगा.

5.5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 1TB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्शल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. HTC 10 की तरह ही यह भी 24 बिट हाई रेज ऑडियो सपोर्ट करता है.

खास बात यह है कि इसमें बूम साउंड स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जिसके जरिए बिना पोर्टेबल स्पीकर के भी अच्छी क्वॉलिटी में गाने सुने जा सकते हैं.

Advertisement

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैट्री 2,700mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement