Advertisement

Huawei का मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे 3 कैमरे और 3GB रैम

Huawei Nova 2 Lite स्मार्टफोन को फिलिपीन्स में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत PHP 9,990 (लगभग 12,500 रुपये) रखी है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 3GB रैम, 5.99- इंच डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. जो इसे खास बनाता है.

Huawei Nova 2 Lite Huawei Nova 2 Lite
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

Huawei Nova 2 Lite स्मार्टफोन को फिलिपीन्स में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत PHP 9,990 (लगभग 12,500 रुपये) रखी है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 3GB रैम, 5.99- इंच डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. जो इसे खास बनाता है.

Huawei Nova 2 Lite एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें 18:9 रेश्यो के साथ  5.99-इंच HD+ IPS (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Huawei Nova 2 Lite में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. हालांकि यहां फ्लैश सपोर्ट मौजूद नहीं है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. मेटल यूनिबॉडी वाला ये स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. इसकी बैटरी 3000mAh की है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, GPS, और एक माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 76.7x158.3x7.8mm और वजन 155 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement