Advertisement

iBall का ये खास फीचर फोन बुजुर्गों के लिए लॉन्च, कीमत ₹3,499

iBall ने एक नया फीचर फोन लॉन्च किया है. इसे खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को लॉन्च किया गया है. जानिए क्या है खास इस फीचर फोन में.

iBall Aasaan 4 iBall Aasaan 4
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने एक नया फीचर फोन Aasaan 4 लॉन्च किया है. ये वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है.

इसका कीपैड बड़ा है, आवाज तेज है और स्क्रीन के फॉन्ट भी बड़े हैं. इसके अलावा इसमें इमरजेंसी अलर्ट सपोर्ट और मोबाइल ट्रैकिंग फंक्शन भी है. नया वर्जन 'आसान 4' डुअल सिम को सपोर्ट करता है. इसका डिस्प्ले 2.31 इंच का है और इसमें ब्रेल कीपैड भी दिया गया है.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें 'टॉकिंग कीपैड' दिया गया है, जो अक्षरों को दबाने पर उसका उच्चारण करता है. इस फोन में  1,800mAh की बैटरी मौजूद है और इसमें 32GB तक microSD स्टोरेज सपोर्ट है. इसमें 200 टेक्स्ट मैसेज और 1,000 कॉन्टैक्ट्स फोनबुक में सेव करने की क्षमता है. 

इसमें आपातकाली कॉलिंग फीचर के साथ 'SOS' बटन भी दिया गया है, जिसे आपातकालीन अवस्था में दबाने पर तेज सायरन बज उठता है, ताकि आसपास के लोग मदद के लिए आ सकें. इसमें मोबाइल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है. जोकि फोन में नया सिम डाले जाने पर एक निश्चित कॉन्टैक्ट को अलर्ट भेज देगा. 

इसके अलावा इस फीचर फोन में फोन लॉक, LED टॉर्च और वायरलेस FM के लिए वन टच बटन का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल बनाया गया है ताकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस फोन का इस्तेमाल करना आसान हो.

Advertisement

(इनपुट- आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement