Advertisement

फ्रंट फ्लैश के साथ Intex ने लॉन्च किया 'Aqua Trend Lite'

Intex ने लैटेस्ट ऑडियो फीचर के साथ अपना नया स्मार्टफोन Aqua Trend Lite लॉन्च किया है, जानें बाकी फीचर्स...

Aqua Trend Lite Aqua Trend Lite
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

घरेलू हैंडसेट निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन 'Aqua Trend Lite' लॉन्च किया जिसकी ऑडियो क्वालिटी जबरदस्त है. इसमें हाई ग्रेड साउंड टेक्निक का प्रयोग किया गया है (1.5 W डायनेमिक टाइप). इसकी कीमत 5,690 रुपये रखी गई है.

सेल्फी लवर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन- Vivo V5 Plus

इंटेक्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर और बिजनेस हेड निधि मार्कंडे ने एक बयान में कहा, 'इस डिवाइस में पहली बार मेगा साउंड स्पीकर फीचर्स लाया गया है, जो म्यूजिक का आनंद बढ़ा देता है और स्पष्ट आवाज सुनाता है.'

Advertisement

'एक्वा ट्रेंड लाइट' स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले है और यह 1.25GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर से चलता है. इसमें एक GB रैम और 8GB रोम है और इसकी मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये होगा WhatsApp का अगला नया फीचर

इसमें डुअल LED फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. साथ इसकी बैटरी 2600mAh की है. नए स्मार्टफोन में नया MiFon सिक्योरिटी फीचर भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement