Advertisement

2000 रु. में iPhone की बैटरी रिप्लेस कराने का आखिरी मौका

साल के आखिरी दिन ऐपल के सर्विस सेंटर पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसकी वजह ये है कि आज सस्ते में पुराने iPhone की बैटरी रिप्लेस कराने की लास्ट डेट है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

आज 31 दिसंबर है और आपके पास iPhone की बैटरी सस्ते में खरीदने का मौका है. पुराने आईफोन की बैटरी रिप्लेस करानी है तो आप सिर्फ 2,000 रुपये में करा सकते हैं. 1 जनवरी के बाद से आपकी यही बैटरी बदलवाने के लिए शायद 6,500 रुपये या इससे ज्यादा देना पड़ सकता है.

दरअसल ऐपल ने पुराने iPhone की बैटरी सस्ती करने का ऐलान काफी पहले ही किया था और इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 है. पिछले साल दिसंबर में इसका ऐलान किया गया था. इसकी वजह कंपनी द्वारा पुराने मॉडल की परफॉर्मेंस कम करनी थी. कंपनी ने माना था कि वो पुराने iPhone मॉडल्स का परफॉर्मेंस कम कर देती है और इसके पीछे कंपनी ने बैटरी का हवाला दिया. कंपनी का कहना था कि पुरानी बैटरी की वजह से फोन में दिक्कते आ सकती थीं, इसलिए परफॉर्मेंस कम कर दिया गया.

Advertisement

इसके बाद कंपनी ने इसे ठीक करने के लिए लोगों से पुरानी बैटरी बदलवाने को कहा और इस सस्ते ऑफर की शुरुआत कर दी. हालांकि हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन इस ऑफर के लिए योग्य नहीं होंगे. 

ये हैं ऑफर के लिए योग्य स्मार्टफोन्स iPhone SE, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X. बैटरी रिप्लेसमेंट वाले ऑफर में iPhone XS, XS Max और XR नहीं आते हैं.

बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए ऐपल के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में काफी लंबी लाइन भी देखने को मिल रही है. बैटरी रिप्लेस्मेंट के लिए कस्टमर्स को सबसे पहले ऐपल के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर जाना होता है यहां फोन को चेक किया जाता है और अगर जरुरत है तो बैटरी रिप्लेस की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement