Advertisement

प्री-दीवाली सेल में LeEco ने Le Max 2 पर दी 5,000 रुपये की छूट

प्री-दीवाली सेल में LeEco ने Le Max 2 पर 5,000 की छूट का ऐलान किया है. यह ऑफर 1 से 6 अक्टूबर तक के लिए ही है...

Le Max 2 Le Max 2
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी LeEco ने भारत में दीवाली के त्योहार को देखते हुए Le Max 2 स्मार्टफोन पर 5,000 के डिस्काउंट का ऐलान किया है. हालांकि यह डिस्काउंट 1 से 6 अक्टूबर तक के लिए ही है. इस दौरान यह फोन 17,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

इसके साथ ही कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि अब कंपनी LeEco के स्मार्टफोन्स अमेजॉन इंडिया और स्नैपडील पर भी बेचेगी. इसके पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ भी पार्टनरशिप की थी. Le Max 2, 5,000 की छूट के साथ इन तीनों वेबसाइट पर 1 से 6 अक्टूबर तक आपको आसानी से मिल जाएगी.

Advertisement

LeEco ने यह कदम भारत के मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाने के लिए उठाया है. घटी हुई कीमत के साथ यह फोन खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके लॉन्च के समय इसके रिव्यू भी काफी अच्छे आए थे. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड EUI 5.5 पर चलता है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3,100mAh की बैट्री दी गई है. कैमरा लवर्स के लिए यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. इसमें 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्री-दीवाली सेल में बेहतरीन फीचर्स के साथ यह फोन खरीदना आपके लिए एक अच्छा दीवाली गिफ्ट हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement