Advertisement

भारत में लॉन्च हुए Le 2 और Le Max 2, सुपर रेटिना डिस्प्ले वाला है LeMax 2

चीनी कंपनी ल-ईको भारत में लगातार अपनी प्रेजेंस बढ़ाने के लिए नए स्मार्टफोन्स और स्कीम लॉन्च कर रही है. अब कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

Le Max 2 Le Max 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

चीनी कंपनी ल-ईको ने भारत में दो नए 'सुपरफोन' Le 2 और LeMax 2 लॉन्च किए हैं. हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था. Le 2 की कीमत 11,999 रुपये है जबकि Le Max 2 हाई एंड है और यह 22,999 रुपये में मिलेगा.

इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी 4,999 रुपये के वैल्यू का इंटरटेनमेंट कंटेंट फ्री देगी. यह एक साल तक के लिए वैलिड होगा.

Advertisement

इन दोनों स्मार्टफोन्स में बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए CDLA तकनीक यूज की गई है. हालांकि आपको इस तकनीक से लैस स्मार्टफोन 1,990 रुपये में अलग से खरीदना होगा.

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने ऑनलाइन रिटेल प्लैटफॉर्म LeMall की शुरुआत की है जहां से इन स्मार्टफोन्स को खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कस्टमर्स इसे फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं.

Le Max 2 : 5.7 इंच क्वॉड एचडी सुपर रेटिना डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड EUI 5.5 पर चलता है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3,100mAh की बैट्री दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 21 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

Advertisement

Le 2 : 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस बजट स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैल बेस्ड ओएस दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,000mAh की है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement