Advertisement

Moto X4 भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

लॉन्च ऑफर के तहत 2,500 रुपये का एडिशनल एक्स्चेंज ऑफर मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको पुराना फोन देना होगा. इसके अलावा  अपग्रेड ऑफर भी है जिसके तहत मोटोरोला के स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा वैल्यू मिलेगी.

Moto X4 Moto X4
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने भारत में Moto X4 लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले IFA 2017 में लॉन्च किया गया था और अब इसे कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए पेश किया है. गौरतलब है कि एक समय में Moto X कंपनी का फ्लैगशिप सीरीज था जिसे कंपनी ने कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, लेकिन इस स्मार्टफोन लॉन्च से इस सीरीज के फैंस काफी खुश होंगे.

Advertisement

Moto X4 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है. 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कमत 20,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट 22,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

ये स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर उपलब्ध होंगे.  ये हैं लॉन्च ऑफर्स

लॉन्च ऑफर के तहत 2,500 रुपये का एडिशनल एक्स्चेंज ऑफर मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको पुराना फोन देना होगा. इसके अलावा  अपग्रेड ऑफर भी है जिसके तहत मोटोरोला के स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा वैल्यू मिलेगी.

एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इस पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा . इसके साथ ही 50 फीसदी की बाइबैक गारंटी भी मिलेगी. एयरटेल सिम यूजर्स को 340GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा.

Moto X4 एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है. इसमें कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है. Moto X4 में 2.2 GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए टर्बो पावर का भी ऑप्शन है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके साथ ही 2TB तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 508 GPU दिया गया है. 

Advertisement

Moto X4 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर वाला एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी को खास बनाने के लिए इसमें लो लाइट मोड, सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटीफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड दिया गया है.

Moto X4 में  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 6 घंटे के उपयोग के लिए मात्र 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11ac (डुअल बैंड, 2.4GHz एंड 5GHz), GPS, GLONASS, 4G LTE और FM रेडियो सपोर्ट मौजूद है. इसके लैटेस्ट ब्लूटूथ फीचर के जरिए इस स्मार्टफोन को एक समय में एक साथ चार हेडफोन या स्पीकर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement