Advertisement

भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा Moto Z स्मार्टफोन, जानें खासियत

लेनोवो बेहतरीन फीचर्स के साथ Moto Z भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है.

Lenovo Moto Z Lenovo Moto Z
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

लेनोवो 4 अक्टूबर को भारत में अपना मॉड्यूलर Moto Z फोन लॉन्च करने वाली है. यह लॉन्च इवेंट दिल्ली में होने वाला है. Moto Z सबसे पहले इस साल जून में सेन फ्रांसिस्को के 'लेनोवो वर्ल्ड कॉफ्रेंस' में पेश किया गया था.

यह पहले के Moto फोन्स से बिल्कुल अलग होगा. इस फोन की खासियत यह है कि इसकी बॉडी पूरी मेटल की है. लेनोवो ने Moto Z के तीन मॉड्यूल्स लॉन्च किए हैं. पहला जो फोन को पीको प्रोजेक्टर में बदल देता है, दूसरा पोर्टेबल पॉवर पैक की तरह काम करता है और तीसरे में JBL स्पीकर अलग से लगाने का भी ऑप्शन है.

Advertisement

Moto Z का 3.5 mm ऑडियो जैक इस मामले में एप्पल को भी पीछे छोड़ देता है. यह 5.5 इंच QHD AMOLED डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 64GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एस डी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह फोन सिंगल सिम ही सपोर्ट करता है. इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी है, जिसमें फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.

इसका कैमरा भी बेहतरीन है. इसमें आपको 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो है और 2,600 mAh की बैटरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement