Advertisement

18 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा LG X Screen, ऑलवेज ऑन स्क्रीन है खासियत

LG भारत में दो स्क्रीन वाला नया स्मार्टफोन X Screen लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी खासियत इसमें दी गई ऑलवेज ऑन स्क्रीन है.

Lg Smartphone Lg Smartphone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

LG ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान X Screen स्मार्टफोन पेश किया था. अब कंपनी इसे भारत में लाने की तैयारी में है. इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजे जा रहे हैं और यह 18 जुलाई को लॉन्च होगा.

इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है. हालांकि ऐसे फीचर्स LG V10 और LG G5 में भी दिए गए हैं. 4.9 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,300mAh की है और इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. इनमें माइक्रो यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट शामिल हैं. यह तीन कलर वैरिएंट- ब्लैक, व्हाइट और पिंक गोल्ड में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement