Advertisement

6GB रैम, 128GB मेमोरी और 3D टच के साथ आएगा Meizu Pro 6 : रिपोर्ट

चीनी कंपनी मीजू एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जिसके स्पेसिफिकेशन मोबाइल यूजर्स को चौंका देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल मेमोरी और प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले दिया जा सकता है.

मीजू अपने अगले फ्लैगशिप में दे सकता है 6जीबी रैम मीजू अपने अगले फ्लैगशिप में दे सकता है 6जीबी रैम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

पिछले साल स्मार्टफोन की दुनिया मे 4GB रैम वाले कुछ स्मार्टफोन ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इस साल की शुरूआत के साथ ही मोबाइल कंपनियां 6GB रैम वाले स्मार्टफोन लाने की होड़ में दिख रही हैं. हाल ही में Vivo ने दुनिया का पहला 6GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

अब खबर है कि चीन की कंपनी Meizu अपना अगला फ्लैगशिप 6 GB रैम के साथ लॉन्च करने वाली है. चीनी टेक पोर्टल की एक रिपोर्ट के मुताबिक Meizu Pro 6 दो वैरिएंट में लॉन्च होगा. एक में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी होगी जबकि दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी.

Advertisement

कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी 3D टच जैसी ही कोई टेक्नॉलोजी यूज कर सकती है. साथ ही इसमें Hi-Fi 3.0 साउंड और फास्ट चार्जिंग के लिए mCharge दिया जाएगा और यह कंपनी के कस्टम ओएस Flyme 6.0 पर चलेगा. फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.

इस फोन में सैमसंग का बनाया हुआ Exynos 8809 चिपसेट और फुल एचडी डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशन होने की भी खबर है. इससे पहले भी कंपनी ने अपने Pro 5 स्मार्टफोन में सैमसंग का प्रोसेसर यूज किया है. इस फोन में Exynos 7420 ऑक्टाकोर प्रोसेसर यूज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement