Advertisement

लॉन्च से पहले लीक हुए Lenovo के दो स्मार्टफोन्स Moto G5 और Moto G5 Plus

Lenovo के दो स्मार्टफोन्स Moto G5 और Moto G5 Plus की डीटेल्स, फोटोज और कीमतें लीक हो गई हैं. और इस बार यह कोई आम लीक नहीं है, बल्कि एक रीटेलर ने ही तामाम जानकारी पब्लिक कर दी.

Moto G5 Moto G5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

Motorola के पॉपुलर G Series के अगले समार्टफोन यानी Moto G5 की फोटो लीक हो गई है. और यह फोटो उस शख्स ने लीक की है जिसकी ज्यादातर लीक हकीकत बनते हैं. इस बार न सिर्फ फोटो लीक हुई है, बल्कि लॉन्च से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ रही हैं. हालांकि इससे पहले भी इसकी फोटोज आती रही हैं, लेकिन इस बार यह देखने में आधिकारिक पोस्टर जैसी ही लग रही है.

Advertisement

26 फरवरी से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लेनोवो Moto G5 और Moto G5 Plus लॉन्च करने की तैयारी में है. स्पेन के एक ऑनलाइन रीटेलर ने इससे पहले ही गलती से इसकी आधाकारिक जानकारियों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया, लेकिन इंटरनेट पर एक बार चीजें आती हैं फिर यहीं की होकर रह जाती हैं.

डिजाइन में किया गया है बदलाव
Moto G5 और Moto G5 Plus का डिजाइन G4 से अलग है और यह Moto Z से मिलता जुलता है. फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इसका कैमरा मॉड्यूल गोल है. जबकि पहले कैमरा और एलईडी वर्टिकल लाइन में होते थे. लेकिन इस बार राउंड है. कैमरे के नीचे मोटोरोला का लोगो है.

 

 

ये होंगे Moto G4 और Moto G5 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G और Moto G5 Plus में कुछ फीचर्स को छोड़कर ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. दोनों में फुल एचडी स्क्रीन है और ये एंड्रॉयड के नए वर्जन Nougat 7.0 पर चलते हैं. दर्ज जानकारी के मुताबिक दोनों के दो कलर वैरिएंट- Lunar Grey और Fine Gold कलर ऑप्शन में मिलेंगे.

Advertisement

Moto G5 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी. इसमें 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर होगा और इसमें रैपिड चार्जिंग फीचर भी होगी. इसके अलावा इसकी बैटरी 2,800mAh की होगी और इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

 

 

Moto G5 Plus की स्क्रीन बड़ी है यानी यह 5.2 इंच की फुल एचडी  है और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की होगी. फोटोग्राफी के लए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसमें Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ टर्बो पावर चार्जिंग भी दी गई है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों स्मार्टफोन में 2GB ही रैम होंगे. हालांकि एक लीक से यह खुलासा हुआ है कि दोनों स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च हो सकते हैं. Moto G5 की कीमत 189 यूरो (लगभग 13,500 रुपये) हो सकती है. इसमें 2GB रैम और 16GB मेमोरी होगी. जबकि दूसरे वैरिएंट 3GB रैम और 32GB मेमोरी होगी और इसकी कीमत लगभग 209 यूरो (लगभग 14,800 रुपये) होगी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement