Advertisement

भारत में लॉन्च से पहले इस रिटेलर की वेबसाइट पर दर्ज हुआ Nokia 3310

लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 17 मई को लॉन्च होगा और 5 मई से इसके लिए प्री बुकिंग शुरू की जाएगी. इससे पहले भी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि यह फोन भारत में मई में लॉन्च होगा.

Nokia 3310 (Reuters) Nokia 3310 (Reuters)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

नोकिया का सबसे पॉपुलर फोन Nokia 3310 दुबारा से वापसी कर चुका है ये तो आपको पता ही होगा. लेकिन अभी तक यह भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. लेकिन भारतीय रिटेलर की वेबसाइट पर इसे दर्ज कर दिया गया है. हालांकि नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

OnlyMobile नाम की वेबसाइट पर Nokia 3310 को दर्ज कर लिया गया है. इतना ही नहीं यहां इसकी कीमत भी लिखी है जो 3,899 रुपये है. लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 17 मई को लॉन्च होगा और 5 मई से इसके लिए प्री बुकिंग शुरू की जाएगी. इससे पहले भी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि यह फोन भारत में मई में लॉन्च होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि Nokia 3310 ऑस्ट्रिया और जर्मनी के बाजार में 28 अप्रैल को लॉन्च होगा . हालांकि यह साफ है कि थर्ड पार्टी रिटेलर की वेबसाइट पर जो कीमत दर्ज की गई है वो आधिकारिक तो नहीं है. क्योंकि अगर ऐसा होता तो कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दी होती.

लॉन्च के समय इसकी कीमत 49 यूरो बताया गया था जिसे रुपये में तब्दील करें तो यह 3,448 रुपये होता है. देखना दिलचस्प होगा कि इससे सस्ता होता है या महंगा.

क्लिक करें और पढ़ें Nokia 3310 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए Nokia 3310 का डिजाइन भी नया है और इसमें दिए जाने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी नए हैं. इसकी बैटरी बैकअप ही इसकी खासियत है क्योंकि दावे के मुताबिक यह 31 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है और यह Nokia Series 30+ ओएस पर चलता है. इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है जबकि इसकी मेमोरी 16MB है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement