Advertisement

Nokia लेकर आ रही है 4.9G की टेक्नोलॉजी

Nokia अमरिकी सर्विस कंपनी स्प्रिंट के साथ मिलकर 4.9G की टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है, जानें कैसे काम करेगी ये 4.9G टेक्नोलॉजी...

Nokia लेकर आ रही है 4.9G की टेक्नोलॉजी Nokia लेकर आ रही है 4.9G की टेक्नोलॉजी
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

Nokia 4.9G की टेक्नोलॉजी लाकर 4G स्पीड और आने वाले 5G के बीच की खाई पाटने की कोशिश में लगा हुआ है. जिसके लिए उसने AirScale MIMO ऐडेप्टिव एंटिना पेश किया है. नोकिया का लक्ष्य कनेक्टिविटी को अपग्रेड कर 5G स्पीड के आगमन के लिए स्टेज तैयार करना है.

Jio ने वैलेंटाइन के मौके पर इन टेलीकॉम कंपनियों को दिया ये तोहफा!

Advertisement

कंपनी का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी से फर्म और यूजर्स दोनों को 2018 में 5G के आने तक मदद मिलेगी. नए टेक्नोलॉजी में एक ऐसा एंटिना उपयोग किया जाएगा जो सिग्नल्स को किसी और डायरेक्शन में ब्रॉडकास्ट न करके सीधे स्मार्टफोन पर भेज देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 3D बीमफोमिंग टेक्नोलॉजी कि वजह से मुमकिन हो पाएगा ये वही टेक्नोलॉजी है आने वाले 5G डिवाइसेस में भी होगी.

40.20 लाख रुपये में लॉन्च हुई Audi A4 35TDI, जानें फीचर्स

इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी नेटवर्क के अपलिंकिंग में 8 फीसदी और वहीं डाउनलिंकिंग में 5 फीसदी तक सुधार आएगा. नोकिया का कहना है कि 4.9G से कैपेसिटी बढ़ेगी जो 5G की राह पर होगा. Nokia अमेरिका की सर्विस प्रोवाइडर स्प्रिंट के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी के लिए काम करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement