Advertisement

13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ OKWU ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन

घरेलू स्मार्टफोन कंपनी OKWU ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोन Sigma और Yu Fly को लॉन्च किया. इनकी कीमत क्रमश: 8,200 रुपये और 9,699 रुपये रखी गई है.

YU FLY YU FLY
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

घरेलू स्मार्टफोन कंपनी OKWU ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोन Sigma और Yu Fly को लॉन्च किया. इनकी कीमत क्रमश: 8,200 रुपये और 9,699 रुपये रखी गई है.

OKWU Sigma की अगर बात करें तो इसमें 5 इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर MediaTek 6737 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी बैटरी 2450mAh की है.

Advertisement

डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.

दूसरी तरफ अगर OKWU Yu Fly की बात करें तो इसमें 5.7 इंच FHD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में भी 2GB ही रैम है और ऑक्टा-कोर 1.5GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक ही बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसकी बैटरी 3,050mAh की है. 4G VoLTE डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

Advertisement

ओक्वू के सीईओ और प्रबंध निदेशक अंशुमान अतुल ने कहा, 'खूबसूरत और आकर्षक फोन का डिजाइन तैयार करते वक्त हम एक चीज का ध्यान रखते हैं. मेरा व्यक्तिगत नजरिया है कि कई बार फोन के पहलुओं में फॉर्म फैक्टर (आकार से लेकर खूबसूरती और गुण) पर बहुत कम चर्चा होती है, जबकि वास्तव में यह बिक्री का एक बड़ा गुण है. दोनों मॉडलों यानी सिग्मा और यू-फ्लाई के जरिये हमने इस दिशा में एक और कदम उठाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement