Advertisement

ये कंपनी 17 रुपये में दे रही है 1GB डेटा, जियो को मिलेगी टक्कर

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन लगातार नुकसान में है. ऐसे में कंपनी लगातार कुछ नए ऑफर्स से लोगों को लुभा रही है. कंपनी ने पोस्टपेड प्लान पर 28 फीसदी तक का डिस्काउंट देना शुरू किया है. इसके लिए कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

ये कंपनी 17 रुपये में दे रही है 1GB डेटा ये कंपनी 17 रुपये में दे रही है 1GB डेटा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन लगातार नुकसान में है. ऐसे में कंपनी लगातार कुछ नए ऑफर्स से लोगों को लुभा रही है.

कंपनी ने पोस्टपेड प्लान पर 28 फीसदी तक का डिस्काउंट देना शुरू किया है. इसके लिए कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. इतना ही नहीं घर तक सिम भी पहुंचाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नए ऑफर तीन पोस्टपेड प्लान 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये पर लागू होंगे. डिस्काउंट के बाद इन प्लान्स की कीमत 499 रुपये, 399 रुपये और 249 रुपये हो जाएगी. ग्राहकों को ये डिस्काउंट एक साल के लिए उपलब्ध होगा, इस तरह कुल डिस्काउंट 2400 रुपये का हो जाएगा.

Advertisement

हालांकि ये ऑफर उन सर्कल के लिए है जहां Rcom का 4G उपलब्ध है. ये शहर दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश हैं. अब ऑफर्स की तरफ लौटतें हैं, 499 रुपये वाला प्लान सबसे बेहतर है क्योंकि इसमें (4G/3G/2G) किसी भी मॉडल में 30GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है, जिसमें रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग भी शामिल है. इसमें ग्राहकों को प्रति बिलिंग साइकल में 3000 SMS भी दिया जा रहा है और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी.

दूसरी तरफ अगर 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग और 3000 SMS के साथ 15GB डेटा दिया जाएगा. वहीं, 249 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल रहेगा लेकिन होम सर्कल पर और इनकमिंग कॉल फ्री रहेगी. हालांकि आउटगोइंग कॉल्स के लिए 50 पैसे प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा. इसमें 30 दिनों के लिए 100 SMS ही दिया जाएगा. नेशनल SMS के लिए 25 पैसे प्रति SMS चार्ज किया जाएगा.

Advertisement

देखा जाए तो, 499 रुपये वाले प्लान में 1GB के लिए 16.66 रुपये वसूला जा रहा है, 399 रुपये वाले प्लान में एक 1GB की कीमत 26.66 रुपये आ रही है और 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1GB के लिए 39 रुपये देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement