Advertisement

रिलायंस JIO के इस मेगा प्‍लान का कोई तोड़ नहीं, जल्‍द होगा ऐलान

रिलायंस JIO जल्‍द ही ग्राहकों को एक नई सौगात दे सकता है. जानिए क्‍या है ये...

रिलायंस जियो रिलायंस जियो

रिलायंस JIO जल्‍द ही अपने ग्राहकों के लिए मेगा प्‍लान की घोषणा कर सकता है. ये प्‍लान है फ्री डाटा सर्विस को और मजबूत बनाने का.

31 मार्च के बाद ये होगा रिलायंस JIO का ऑफर!

इसके लिए रिलायंस JIO जल्‍द ही देश में 10 लाख लोकेशंस पर फ्री वाईफाई स्‍पॉट लगाएगा. खबरों के अनुसार, इन स्‍पॉट्स के माध्‍यम से जियो के उपभोक्‍ताओं को फ्री डाटा सर्विस का लाभ बिना किसी रुकावट के मिलेगा. JIO के उपभोक्‍ता इन स्‍पाट्स से अपने आप कनेक्टिड हो जाएंगे.

Advertisement

Jio लाने जा रहा है 999 रुपये की कीमत वाला 4G फोन, लीक हुई तस्वीर

ये स्‍पाट्स स्‍कूल, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टॉप, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि ऐसी जगह पर होंगे जहां लोगों की संख्‍या काफी होती है. इन स्‍पाट्स पर पहुंचते ही JIO के उपभोक्‍ताओं का फोन ऑटोमेटिक तरीके से वाईफाई पर शिफ्ट हो जाएगा.

खास बात ये है कि इन वाईफाई स्‍पाट्स के माध्‍यम से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्‍ता भी लाभ उठा पाएंगे. इन लोगों को वाईफाई सर्विस ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के जरिए ये सुविधा मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement