Advertisement

सैमसंग Galaxy S10, S10e और S10+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Galaxy S10 Models Launched In India सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी एस10 सिरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है.

Galaxy S10 Models Galaxy S10 Models
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

सैमसंग ने भारत में अपने फ्लैगशिप सिरीज़ का Galaxy S10, S10e और S10 Plus लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल डिविज़न हेड DJ Koh भी मौजूद थे. हालांकि समर्टफोन्स की क़ीमतें पहले ही जारी कर दी गईं थीं.

सैमसंग Galaxy S10 की शुरुआती क़ीमत 66,900 रुपये है. इस क़ीमत पर 8GB/ 128GB मॉडल मिलेगा, जबकि 512GB मॉडल 84,900 रुपये में मिलेगा. 512GB मॉडल सिर्फ प्रिज़्म वाइट कलर में मिलेगा. जबकि 128GB मॉडल प्रिज़्म ब्लैक, प्रिज़्म ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा.

Advertisement

सैमसंग Galaxy S10+ की शुरुआती क़ीमत 73,900 रुपये है. इस क़ीमत पर 8GB/ 128GB वाला मॉडल मिलेगा, जबकि 512GB मॉडल के लिए आपको 91,900 रुपये देने होंगे. टॉप मॉडल जिसमें 12GB रैम और 1TB मेमरी है, इसकी क़ीमत 1,17,900 रुपये है. 512GB और 1TB मॉडल सरैमिक ब्लैक और सरैमिक वाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा.

इन माडल्ज़ में सबसे सस्ता सैमसंग Galaxy S10e है. इसकी शुरुआती क़ीमत 55,900 रुपये है. इस क़ीमत पर 6GB/ 128GB मिलेगा. इसका सिर्फ़ एक ही वेरीयंट है. ये फ़ोन प्रिज़्म ब्लैक और प्रिज़्म वाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा.

कम्पनी ने पहले से ही प्री बुकिंग लेने शुरू कर दिए थे. जिन्होंने इन समर्टफ़ोन की लिए प्री बुकिंग कराई है उन्हें Galaxy Watch सिर्फ़ 9999 रुपये में ही मिलेगा. इसके अलावा अगर वो चाहें तो Galaxy Buds हेड्फ़ोन सिर्फ़ 2999 रुपये में ही ख़रीद सकते हैं. ऑफ़र्स की बात करें तो HDFC कार्ड यूज़र्स को 6000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इसके साथ ही ईएमआई आप्शन भी है.

Advertisement

इन स्मार्टफोन्स की तमाम खूबियां यहां पढ़ें:

यहां जानें सैमसंग Galaxy S10 और S10+ की तमाम खूबियां

Galaxy S10e: यहां जानें फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement