Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Note 5 का ड्यूल सिम वैरिएंट, कीमत 51,400 रुपये से शुरू

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी नोट 5 का ड्यूल सिम वैरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Galaxy Note 5 Galaxy Note 5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सैमसंग ने भारत में Galaxy Note 5 फैबलेट का ड्यूल सिम वैरिएंट लॉन्च किया है. इस फैबलेट के 32GB वैरिएंट की कीमत 51,400 रुपये है. इस फोन का बेस वैरिएंट कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 53,000 रुपये में लॉन्च किया था.

इस फोन को देश और दुनिया भर में काफी अच्छे रिव्यू मिले पर सिंगल सिम होने की वजह से कई यूजर्स को इससे परेशानी थी. कंपनी ने अब नैनो सिम सपोर्ट वाला ड्यूल सिम वैरिएंट लॉन्च किया है. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

इस डिवाइस के लिए S Pen Stylus को अलग अंदाज में बनाया गया है. साथ ही स्टाइलस में पुश टु इंजेक्ट मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए स्टाइलस आसानी से निकाला जा सकेगा.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 64 बिट ऑक्टा कोर Exynos 7420
  • रैम: 4GB
  • कैमरा: 16MP रियर f/1.9 अपर्चर ,5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.7 इंच QHD(1440x2560) सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले
  • मेमोरी: 32 GB और 64GB
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.2, NFC and USB 2.0
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3000mAh

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement