Advertisement

Galaxy Note7 की बैट्री में आग की रिपोर्ट के बाद कंपनी इसे वापस मंगाएगी

सैमसंग के अब तक के सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप फैबलेट बताए जाने वाले Galaxy Note7 की बैट्री में आग लगने की रिपोर्ट है. इसके बाद कंपनी ने आननफानन में इसे दुनिया भर से वापस मंगाने का ऐलान किया है.

Samsung Galaxy Note7 Samsung Galaxy Note7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

सैमसंग ने पिछले महीने ही अबतक का सबसे दमदार फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च किया है. इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन फैबलेट भी बताया गया है. लेकिन अब कंपनी इसे दुनिया भर से वापस मंगाने की तैयारी में है.

ये फैसला कंपनी ने एक इंटरनल इनवेस्टिगेशन के बाद लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी बैट्री में आग लगने की समस्या की वजह से इसे वापस मंगाया जा रहा है.

Advertisement

कंपनी ने अपने बयान में कहा है, 'हम इसके कारणों को जितनी जल्दी हो सके साझा करेंगे. सैमंसग कस्टमर्स को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है' इसके लिए कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए Galaxy Note 7 फ्लैगशिप डिवाइस. कंपनी के लिए यह खास मायने रखता है और इसमें खराबी आने से सैमसंग पर सवाल उठने लाजमी हैं.

हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसकी बैट्री गर्म हो रही है इस वजह से यह फैसला किया गया है. कस्टमर्स को इसके बदले नया Galaxy Note 7 दिया जाएगा.

इससे पहले एक न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पांच दावों के मुताबिक इस फोन की बैट्री में आग लग गई थी. सैमसंग ने भी इसकी पुष्टि करते हुए माना कि दुनिया भर ऐसे 35 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि इसकी बिक्री साउथ कोरिया सहित कई देशों में शुरू हो गई है. , लेकिन भारत मे इसकी बिक्री 2 सितंबर यानी आज से शुरू होनी थी. फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में इसकी बिक्री की तारीख बढाई जाएगी या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement