Advertisement

नए S-Pen के साथ आएगा सैमसंग का फ्लैगशिप फैबलेट Note 7

सैमसंग ने 2 अगस्त को न्यू यॉर्क में इवेंट आयोजित किया है जिसमें वो अपना नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 5 लॉन्च करेगी.

Galaxy Note 7 की कथित लीक्ड फोटो Galaxy Note 7 की कथित लीक्ड फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

साउथ कोरिया की टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने अपना अगला फ्लैगशिप फैबलेट लॉन्च करने का ऐलान किया है. Galaxy Note 5 के अगले वर्जन का नाम Galaxy Note 7 होगा. कंपनी इसे 2 अगस्त को पेश करेगी. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर जानकारी दी है कि यह न्यू यॉर्क में लॉन्च किया जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में मशहूर टिप्सर ने Galaxy Note 7 की फोटो लीक्ड फोटो जारी की थी. कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से जाहिर हो रहा है कि इसमें नए तरीके का S Pen दिया जाएगा और इसमें कुछ नए फंक्शन्स भी जोड़े जाएंगे.

Advertisement

Galaxy Note 5 के बाद Note 7 क्यों ?
कंपनी ने Note 5 के बाद Note 6 के बजाए Note 7 लाने के पीछे का कारण भी बताया है. सैमसंग के मुताबिक हाल ही में Galaxy S7 और S7 Edge लॉन्च किया है और यह यह फैबलेट इन स्मार्टफोन्स के पूरक होगा और प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को जोड़ेगा. कंपनी ने दूसरा कारण बताते हुए कहा है कि यह लोगों के बीच सैमसंग की लेटेस्ट मोबाइल टेक्नॉलोजी के असमंजस को कम करेगा और Galaxy S स्मार्टफोन्स के साथ साथ चलेगा.

हालिया लीक के मुताबिक बायोमैट्रिक लॉक के लिए Galaxy Note 7 के फ्रंट में आईरिस स्कैनर होगा जो फिंगरप्रिंट से ज्यादा कारगर है. लीक्ड फोटो से यह साफ है कि इसके तीन कलर ऑप्शन होंगे- ऑनिक्स, सिल्वर टाइटैनियम और ब्लू. इसके अलावा इसमें USB Type C पोर्ट के साथ 6 इंच की क्वॉड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement

माना जा रहा है कि इसमें 6GB रैम के साथ 64GB/ 128GB और 128GB मेमोरी ऑप्शन दिया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें पहले से बेहतर सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement