Advertisement

शाहरुख खान को 45 मिनट में नहीं मिला एक भी पॉकेमॉन

पोकेमॉन गो, एक ऐसा मोबाइल गेम जो इन दिनों काफी खेला जा रहा है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को 45 मिनट तक कोई पोकेमॉन नहीं मिला.

शाहरुख खान ने फेसबुक पर पोस्ट की है यह फोटो शाहरुख खान ने फेसबुक पर पोस्ट की है यह फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों ऑग्मेंटेड रियलिटी मोबाइल गेम पोकेमॉन गो खेलने में मशरूफ हैं. इस गेम के लिए उनके दीवानेपन का अंदाजा उनके फेसबुक स्टैटस से लगाया जा सकता है.

उन्होंने फेसबुक स्टैटस में में लिखा है, 'मैं काफी अयोग्य, नीरस और तन्हा महसूस कर रहा हूं. रोड पर 45 मिनट हो गए लेकिन एक भी पोकेमॉन पास नहीं आया. हालात यह है कि Pidegey और Rattata तक नहीं मिले'

Advertisement

यहां आपको बताना जरूरी है कि Pidgey और Rattata आमतौर पर हर जगह मिल जाते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में लॉन्च हुआ यह गेम कम समय में काफी पॉपुलर हो गया है. दुनिया भर में लोगों पर इसका खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. अब तक कई लोगों का एक्सिडेंट भी इसे खेलने के चक्कर में हो गया है. कंपनी दिन दुनी रात चौगनी तरक्की कर रही है.

इस गेम की सफलता को देखते हुए इस गेम के डेवलपर यानी नियैंटिक लैब ने पोकमॉन गो से जुड़े वियरेबल लॉन्च करने का ऐलान किया है. हालांकि इसे आने में कुछ समय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement