Advertisement

स्मार्टफोन बिक्री में Xiaomi को पीछे छोड़ इस कंपनी ने मारी बाजी

आंकड़े बताते हैं कि 2016 में स्मार्टफोन बाजार खूब चमकी इसमें 5.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Xiaomi नंबर दो पर है जाने नंबर एक पर किसने जगह बनाई है.

2016 में स्मार्टफोन बिक्री में Xiaomi दूसरे नंबर पर रहा 2016 में स्मार्टफोन बिक्री में Xiaomi दूसरे नंबर पर रहा
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • ,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

साल 2016 में भारत में कुल 10.91 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो इससे पिछले साल की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने सोमवार को यह जानकारी दी. इनमें सर्वाधिक बिक्री चाइनीज स्मार्टफोन की हुई है. जिसमें सैमसंग की हिस्सेदारी Xiaomi से ज्यादा है.

अब Whatsapp पर अपलोड करें वीडियो स्टेटस!

साल 2016 की चौथी तिमाही में कुल 2.58 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो कि साल 2015 की चौथी तिमाही के बराबर ही है, लेकिन इसके पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 20.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

Jio जल्द अपने यूजर्स को देगा 6-सीरीज मोबाइल नंबर

इस गिरावट का कारण फेस्टिव सीजन की तिमाही में हुई जोरदार बिक्री के बाद नवंबर में लागू की गई नोटबंदी है . इससे नवंबर और दिसंबर में अपेक्षाकृत कम बिक्री हुई.

सैमसंग बाजार में सबसे आगे बना हुआ है और कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 25.1 फीसदी है. उसके बाद दूसरे नंबर पर Xiaomi है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 10.7 फीसदी है.

iPhone, iPad और MacBook पर मिल रही है भारी छूट, ऐसे पाएं ऑफर का लाभ

आईडीसी के सीनियर मार्केट ऐनालिस्ट (क्लाइंट डिवाइस) ने कहा, 'फीचर फोन रखनेवाले उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन खरीदने की गति कम हुई है, क्योंकि स्मार्टफोन के दाम फीचर फोन रखनेवाले यूजर्स के लिहाज से अभी भी अधिक हैं.'

भारतीय बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा 2016 की चौथी तिमाही में 46 फीसदी तक पहुंच गया है. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुनी है, जबकि घरेलू स्मार्टफोन निर्माताओं की बिक्री 19 फीसदी कम हुई है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement