Advertisement

ब्लैक फ्राइडे के दिन जमकर हुई स्मार्टफोन की बिक्री

अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे के दिन स्मार्टफोन की रिकार्ड बिक्री हुई. यानी इस दिन जमकर शॉपिंग की गई. शॉपर्स ने दुकानों में जाकर और ऑनलाइन खरीदारी कर इसका जश्न मनाया. एडोब डिजिटल इनसाइट्स के अनुसार, मोबाइल की बिक्री रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे के दिन स्मार्टफोन की रिकार्ड बिक्री हुई. यानी इस दिन जमकर शॉपिंग की गई. शॉपर्स ने दुकानों में जाकर और ऑनलाइन खरीदारी कर इसका जश्न मनाया. एडोब डिजिटल इनसाइट्स के अनुसार, मोबाइल की बिक्री रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई.

आइएएनएस की खबर के मुताबिक, ब्लैक फ्राइडे नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन आता है. यह क्रिसमस के खरीदारी मौसम की शुरुआत भी होता है. एडोब इनसाइट्स के अनुसार, स्मार्टफोन और टैबलेट सहित मोबाइल डिवाइस के 61.1 प्रतिशत खरीदारों ने खुदरा विक्रेताओं की वेबसाइट का रुख किया.

Advertisement

ब्लैक फ्राइडे के लिए गार्टनर में अनुसंधान उपाध्यक्ष एनेट जिमरमैन ने एक बयान में कहा, 'ब्रांड और खुदरा विक्रेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बहुत सारे ऑफर दिए हैं. हमें उम्मीद है कि वे सबसे ज्यादा हेडफोन, टैबलेट, फिटनेस बैंड, स्मार्टफोन और टीवी के ग्राहकों को लुभाएंगे. हमें उम्मीद है कि वीपीएम-सक्षम स्पीकर, स्मार्टफोन और स्मार्ट हेडफोन से भी मांग काफी बढ़ेगी.'

कुछ सालों से ब्लैक फ्राइडे के दिन यूरोप में ऑनलाइन और ऑफलाइन भी काफी बिक्री हो रही है. जिमरमैन ने कहा, 'हम ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली जैसे कई देशों में यह प्रवृत्ति देख सकते हैं, जहां ब्लैक फ्राइडे और साइबर वीक दुकानदारों के लिए बहुत अच्छा रहता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement