Advertisement

भारत में अब इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

सोनी ने भारत में पिछले साल अक्टूबर में Xperia R1 और Xperia R1 Plus को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इन स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 7.1 नूगट का सपोर्ट दिया गया था. हालांकि तब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि इन स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट दिया जाएगा. अब इन स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट जारी कर दिया गया है.

Xperia R1 Xperia R1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

सोनी ने भारत में पिछले साल अक्टूबर में Xperia R1 और  Xperia R1 Plus को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इन स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 7.1 नूगट का सपोर्ट दिया गया था. हालांकि तब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि इन स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट दिया जाएगा. अब इन स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

Sony ने Xperia R1 और Xperia R1 Plus के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट जारी कर दिया है. इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं. यूजर्स अपडेट को अपने स्मार्टफोन में मैनुअल तरीके से जाकर देख सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Settings>About Phone> System Updates में जाना होगा. इस OTA (ओवर द एयर) अपडेट को बिल्ड नंबर S001011_180224 के साथ दोनों फोन्स के लिए जारी किया गया है.

इस नए अपडेट के आने से यूजर्स को एंड्रॉयड ओरियो के नए फीचर्स जैसे- पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, ऑटोफिल, नोटिफिकेशन चैनल इत्यादि मिलेंगे. गूगल के स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा सोनी ने कुछ अपने फीचर्स भी यूजर्स के लिए जारी किए हैं. दोनों स्मार्टफोन्स की खूबियों की बात करें इनमें काफी कुछ समान है. केवल रैम और स्टोरेज का ही फर्क है. Sony Xperia R1 Plus में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. वहीं Xperia R1 में 2GB रैम के साथ 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Advertisement

Sony Xperia R1 Plus और R1 में 5.2-इंच HD (720x1280 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है.इनमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है.

डुअल सिम सपोर्ट वाले दोनों ही स्मार्टफोन्स में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इनके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इन स्मार्टफोन्स की बैटरी 2620mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में GPRS/ EDGE, 3G, 4G with support for LTE Cat. 4, GPS, Bluetooth 4.2 और Wi-Fi दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement