Advertisement

2,999 रुपये में लॉन्च हुआ 4G स्मार्टफोन, ये हैं फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश बी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Swipe Konnect Neo 4G Swipe Konnect Neo 4G
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

स्वदेशी कंपनी Swipe ने एक सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Swipe Konnect Neo 4G की कीमत 2,999 रुपये है और यह सिर्फ Shoplues पर ही मिलेगा. यह ब्लैक कलर वैरिएंट में लॉन्च हुआ है और इसपर 150 रुपये की छूट भी मिल रही है.

4इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश बी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित VoLTE, GPS, WiFi, Bluetooth, Micro USB, G-Sensor और एफ एम रेडियो दिया गया है.

गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स भी आने वाले समय में दो सस्ते 4G हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में. Bharat 1 और Bharat 2 वैसे से जुड़ें खबरें वैसे तो आ चुकी हैं, लेकिन कंपनी ने इन्हें आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है. ये दोनों स्मार्टफोन 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक के अंदर लॉन्च किए जा सकते हैं.

इससे पहले लावा ने भी अब तक का सबसे सस्ता 4G सपोर्ट वाला फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह बाजार मे पहला ऐसा फीचर फोन होगा जिसमें 4जी कनेक्टिविटी दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement